EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘यह इतिहास रचने का मौका’, महिला वर्ल्ड कप से पहले हरमनप्रीत कौर ने भरी हुंकार



Womens World Cup: भारत और श्रीलंका के मुकाबले के साथ 30 सितंबर से महिला वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है. इस बार टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है, क्योंकि इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी खुद भारत कर रहा है. आईसीसी के लिए अपने कॉलम में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपनी टीम पर पूरा भरोसा दिखाया है और कहा कि यह हमारे लिए इतिहास रचने का मौका है. हरमनप्रीत से अक्सर पूछा जाता है कि यह विश्व कप उनके और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्या मायने रखता है. इस सवाल का उन्होंने सीधा जवाब दिया है कि यह इतिहास रचने का मौका है. an opportunity to create history Harmanpreet Kaur declares ahead of Womens World Cup

घर में खेलने का मिलेगा फायदा : हरमनप्रीत

हरमनप्रीत ने कहा, ‘यह हम सभी के लिए घरेलू विश्व कप है और हम इसे अपने उन सभी समर्थकों के लिए खास बनाना चाहते हैं जिन्होंने पूरे सफर में टीम का साथ दिया है. हालांकि भारतीय टीम का नेतृत्व करना, वह भी घरेलू विश्व कप में, एक बड़ा सम्मान है. टीम और मैं इस टूर्नामेंट को यादगार बनाने के लिए प्रेरित हैं क्योंकि हम ट्रॉफी हर हाल में जीतना चाहते हैं. इस विश्व कप की तैयारी का सफर शानदार रहा है, क्योंकि इसने हमें एक टीम के रूप में बेहतर बनने की चाहत में सीखने, भूलने और फिर से सीखने का मौका दिया है. इसने न केवल टीम को और भी करीब ला दिया है, बल्कि हमारे अंदर आईसीसी ट्रॉफी जीतने की ललक भी जगा दी है.’

अब तक वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है टीम इंडिया

भारतीय महिला टीम ने अब तक एक बार भी आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं उठाई है. ऐसे में हरमनप्रीत का मानना है कि भारतीय टीम पिछले कुछ समय से लगातार आगे बढ़ रही है और इस बार, वह उन बड़ी छलांगों को पार करते हुए आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीतकर इस बाधा को पार करना चाहेगी. हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमेशा की तरह, यह प्रतिस्पर्धा कड़ी है, लेकिन टीम को अपने कौशल, तैयारियों और आने वाली किसी भी चुनौती से पार पाने की दृढ़ता पर पूरा भरोसा है. घरेलू और बाहरी मैदानों पर खेले गए हालिया परिणाम भी टीम के लिए उत्साहजनक रहे हैं और हम विश्व कप में इस लय को बरकरार रखने के लिए उत्सुक हैं.’

तैयारी खास, जीत के लिए टीम तैयार

हरमनप्रीत ने कहा, ‘विशाखापत्तनम में हमारे तैयारी शिविरों और उससे पहले बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र (COA) में हमारी तैयारियां सही दिशा में चल रही हैं. ये शिविर बेहद मददगार रहे हैं क्योंकि इनसे हमें विश्व कप से ठीक पहले अपने खेल को निखारने में मदद मिली है. हमारी विश्व कप टीम में सभी विभागों में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, प्रतीक रावल, ऋचा घोष और उमा छेत्री जैसी बल्लेबाज टीम में मौजूद हैं. गेंदबाजी भी उतनी ही प्रभावशाली है, जिसमें रेणुका सिंह ठाकुर और अरुंधति रेड्डी के साथ युवा और होनहार क्रांति गौड़, एन श्री चरणी और राधा यादव भी शामिल हैं. इसके अलावा, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और अमनजोत कौर के रूप में तीन ऑलराउंडर भी हैं जो मैच का रुख भारत की ओर मोड़ सकते हैं.’

ये भी पढ़ें:-

कमॉन इंडिया! फाइनल में एक पंच और बेहाल हो जाएगा पाकिस्तान, फाइनल से पहले स्ट्रेंथ और वीकनेस पर दौड़ा लें एक नजर

धोनी के सामने कपिल देव ने रोहित शर्मा से रिबन काटने की रखी मांग, लेकिन हिटमैन के संस्कार हुए वायरल, Video

IND vs PAK: वसीम अकरम ने बताया इस स्ट्रेटजी से होगा पाकिस्तानी वार, फाइनल में भारत फेवरेट लेकिन एक इनिंग और…