EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हाथ मिलाने को बेदम क्यों हैं पाकिस्तान, अब सलमान आगा ने हैंडशेक पर निकाली भड़ास



IND vs PAK: पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने एशिया कप 2025 फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आखिरकार हैंडशेक विवाद पर मुंह खोला है. मीडिया से इस मामले पर खुलकर बात करते हुए सलमान आगा ने कहा कि इससे पहले काफी तनावपूर्ण माहौल में भी दोनों देश के खिलाड़ियों ने मैदान पर हाथ मिलाया है. टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमों के बीच जंग तेज हो गई है. हालांकि प्रदर्शन के मामले में भारत का दबदबा रहा है और इस टूर्नामेंट में ज्यादातर ध्यान खेल की बजाय मैदान के बाहर की हरकतों पर रहा है. पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए भारत द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार करने के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया है. Pakistan captain Salman Agha angery over handshake controversy

मैच रेफरी को ही हटाने की मांग करने लगा था पाकिस्तान

यह मामला तब और बढ़ गया जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर ग्रुप स्टेज मैच के दौरान भारत के सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान के बीच हाथ मिलाने से रोकने का आरोप लगाया. पीसीबी ने पाइक्रॉफ्ट की जगह किसी और को न लेने पर सीरीज से हटने की धमकी भी दी, लेकिन आईसीसी अपनी बात पर अड़ा रहा और उनकी मांग को खारिज कर दिया. यहां तक कि सुपर चार भारत-पाकिस्तान मुकाबले में ही पाइक्रॉफ्ट को ही मैच रेफरी नियुक्त किया गया. फाइनल से पहले सलमान आगा ने इस मामले पर अपनी राय दी और कहा कि उन्होंने इस मामले में ऐसा कुछ नहीं देखा है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है.

हैंडशेक पर छलका सलमान आगा का दर्द

आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने 2007 से पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया है और मैंने कभी दो टीमों को हाथ मिलाने से इनकार करते हुए नहीं देखा. मेरे पिता भी क्रिकेट के शौकीन हैं और मैंने उनसे भी ऐसी कहानियां सुनी हैं, इसलिए आप 20 साल पहले जा सकते हैं और ऐसी कोई घटना नहीं हुई. मैंने सुना है कि अतीत में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. भारत और पाकिस्तान पहले भी एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं, जहां हालात आज से भी बदतर थे, फिर भी खिलाड़ी हाथ मिलाते थे. मुझे लगता है कि एक-दूसरे से हाथ न मिलाना क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है.’

पाकिस्तानी खिलाड़ी दिखाएंगे एग्रेशन

सुपर 4 मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जब पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे, तब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच एक से ज्यादा बार तीखी बहस हुई. दोनों की शाहीन अफरीदी और हारिस राऊफ के साथ भी बहस हुई. इस बीच, हारिस पर अशिष्ट और आक्रामक व्यवहार के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. सलमान ने कहा कि उन्हें गेंदबाजों द्वारा मैदान पर आक्रामकता दिखाने से कोई परेशानी नहीं है. आगा ने कहा, ‘अगर आप तेज गेंदबाज़ों से आक्रामकता हटा दें, तो मुझे नहीं लगता कि वह उतनी प्रभावी गेंदबाजी कर पाएंगे जितनी उन्हें करनी चाहिए, इसलिए मुझे इससे कोई समस्या नहीं है. अगर कोई भी खिलाड़ी मैदान पर आक्रामक होना चाहता है, चाहे वह हमारी तरफ से हो या उनकी तरफ से, उसका स्वागत है.’

ये भी पढ़ें…

‘किसी को नहीं रोकेंगे…’ पाकिस्तानी फिर करेंगे गंदी हरकत, कप्तान सलमान आगा ने उगला जहर

दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबला, यहां टीम इंडिया के नाम हैं कई रिकॉर्ड