EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत के खिलाफ मानसिक दबाव में थी श्रीलंका, सुपर ओवर में निसंका क्यों नहीं आए? हार के बाद जयसूर्या ने दिया जवाब


Asia Cup 2025 Sanath Jayasuriya on IND vs SL: श्रीलंका के मुख्य कोच और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने एशिया कप सुपर चार के औपचारिकता वाले मुकाबले में भारत से मिली हार के बाद अपनी टीम का बचाव किया. सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए इस मैच में अर्शदीप सिंह ने सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी करके भारत को जीत दिलाई. श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका ने आक्रामक शतक लगाया और टीम ने भारत के 202 रन के स्कोर की बराबरी की. जयसूर्या ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ ‘मानसिक अवरोध’ का शिकार नहीं हुई थी और वह अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट हैं.

जयसूर्या ने कहा कि भले ही श्रीलंका ने टूर्नामेंट के तीनों सुपर चार मैच गंवा दिए हों, लेकिन यह टीम भविष्य में बहुत आगे तक जा सकती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “मैं मैच को नियमित समय में खत्म करना पसंद करता. कोई भी कप्तान या कोच सुपर ओवर में नहीं जाना चाहता. दुर्भाग्य से दासुन शनाका तीसरा रन पूरा करने से चूक गए. लेकिन भारत के खिलाफ कोई मानसिक अवरोध नहीं था. हमारा बल्लेबाजी क्रम मजबूत है और हमने खिलाड़ियों को आत्मविश्वास दिया. 200 (203) के लक्ष्य का पीछा करना कभी आसान नहीं होता, लेकिन हमने इसे लगभग हासिल कर ही लिया था.”

मैच के बाद हाथ मिलाते अर्शदीप सिंह और श्रीलंका के खिलाड़ी.

उन्होंने 2024 में पाल्लेकल में खेले गए तीसरे टी20 मैच का भी जिक्र किया जब श्रीलंका को भारत के खिलाफ सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी थी. इस बार भी पथुम निसांका (107 रन) और कुसाल परेरा (32 गेंदों पर 58 रन) की बेहतरीन बल्लेबाजी ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 70 गेंदों पर 127 रन की साझेदारी की. जयसूर्या ने कहा, “जब आप इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो लगातार बाउंड्री लगानी पड़ती हैं. उनकी साझेदारी अहम रही, लेकिन विकेट गिरते ही लय बिगड़ गई. यह स्वाभाविक है कि किसी खिलाड़ी को जोखिम उठाना पड़ता है.”

जयसूर्या ने आगे कहा, “दुर्भाग्य से पथुम गलत समय पर आउट हो गए और उसके बाद गेंद अधिक टर्न लेने लगी. फिर भी यह क्रिकेट का एक बहुत अच्छा मैच था. कुसाल हमारी टीम में स्पिन के खिलाफ सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने यह भूमिका फिर से निभाई. हालांकि मैं चाहता था कि वह और देर तक खेलते. दोनों बल्लेबाजों ने सोच-समझकर जोखिम उठाए और जब बाउंड्री चाहिए थी तो उसे हासिल किया. पथुम हाल ही में पैर की मांसपेशियों की चोट से जूझ रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीम के लिए पूरा जोर लगाया. यह उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाता है.”

जयसूर्या ने अंत में कहा कि भले ही श्रीलंका को सुपर-4 में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन भारत के खिलाफ यह मुकाबला शानदार था और इसने दिखाया कि उनकी टीम किसी भी बड़े लक्ष्य का पीछा करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें:-

कमॉन इंडिया! फाइनल में एक पंच और बेहाल हो जाएगा पाकिस्तान, फाइनल से पहले स्ट्रेंथ और वीकनेस पर दौड़ा लें एक नजर

धोनी के सामने कपिल देव ने रोहित शर्मा से रिबन काटने की रखी मांग, लेकिन हिटमैन के संस्कार हुए वायरल, Video

IND vs PAK: वसीम अकरम ने बताया इस स्ट्रेटजी से होगा पाकिस्तानी वार, फाइनल में भारत फेवरेट लेकिन एक इनिंग और…