EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs PAK: वसीम अकरम ने बताया इस स्ट्रेटजी से होगा पाकिस्तानी वार, फाइनल में भारत फेवरेट लेकिन एक इनिंग और…


Wasim Akram on IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने होने जा रही हैं. यह महामुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पहली बार होगा जब एशियाई सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में यह तीसरी बार होगा जब दोनों टीमें भिड़ेंगी. पिछले दो मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान को अब तक सिर्फ भारत ने ही हराया है. अब रविवार को होने वाले फाइनल में टीम इंडिया का लक्ष्य होगा पाकिस्तान को हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाना. ऐसे में फाइनल को लेकर रोमांच चरम पर है. इसी बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बड़े मैच को लेकर अपनी राय और भविष्यवाणी साझा की है.

मीडिया से बातचीत के ‘स्विंग ऑफ सुल्तान’ वसीम अकरम ने कहा, “फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच है. निश्चित तौर पर भारत फेवरेट है, लेकिन आपने देखा है, क्रिकेट प्रेमियों ने देखा है, मैंने देखा है, इस फॉर्मेट में कुछ भी हो सकता है. एक इनिंग और एक अच्छा स्पेल खेल का रुख बदल सकता है. पाकिस्तान टीम को आत्मविश्वास को बनाए रखना होगा और अपनी लय को बनाए रखना होगा. खिलाड़ियों को खुद पर भरोसा रखते हुए समझदारी से खेलना होगा. अगर पाकिस्तान शुरुआती झटके देने में सफल रहता है, विशेषकर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के विकेट गिरते हैं तो भारत पर दबाव बना सकता है. अंत में मुझे उम्मीद है कि जीत उसी टीम की होगी, जो बेहतर क्रिकेट खेलेगी.”

भारत ने दोनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की

अब तक खेले गए दोनों मैचों में भारत ने पावरप्ले में ही पाकिस्तान पर पूरी तरह दबदबा बना लिया था. ग्रुप स्टेज के मैच में भारत को 128 रन का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया ने पहले छह ओवरों में ही 61 रन जड़कर जीत की नींव रख दी थी. अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार की तेज तर्रार पारी की बदौलत भारत ने 15.5 ओवर में ही 6 विकेट से मैच जीत लिया. 

वहीं सुपर-4 में पाकिस्तान ने 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में भारत ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 69 रन बना डाले. हालांकि बीच के ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की तेज शुरुआत ने दबाव बनने नहीं दिया. एक बार फिर यहां पर अभिषेक शर्मा का तूफान आया, उन्होंने 39 गेंद में 74 रन की पारी खेली और शुभमन गिल के साथ 9.5 ओवर में ही स्कोर 105 रन पहुंचा दिया था. बाद में तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने 18.5 ओवर में भारत को 174 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दिला दी. 

सर्वोच्च रन स्कोरर और विकेट टेकर भारतीय

इन दोनों मैचों में भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब चला था. केवल पाकिस्तान के खिलाफ ही नहीं अभिषेक शर्मा ने पूरे एशिया कप 2025 में शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने अब तक की 6 पारियों में 309 रन बनाए हैं, जिनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, गेंदबाजी में भारत के स्पिनर कुलदीप यादव छाए रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक 13 विकेट अपने नाम किए हैं. इन दो मैच विनर की बदौलत भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर जीत के लिए उतरेगा. 

ये भी पढ़ें:-

ये फाइनल जैसा था… कप्तान सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर के लिए अर्शदीप को कैसे मोटिवेट किया?

अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम

खिलाड़ी हो तो सूर्यकुमार जैसा, दुनिथ वेल्लालागे को लगाया गले, बड़े भाई की तरह दिया भरोसा, इमोशनल वीडियो वायरल