खिलाड़ी हो तो सूर्यकुमार जैसा, दुनिथ वेल्लालागे को लगाया गले, बड़े भाई की तरह दिया भरोसा, इमोशनल वीडियो वायरल
Asia Cup 2025 Suryakumar Yadav consoles Dunith Wellalage: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच जितना कांटेदार, रोमांचक और नजदीकी जीत के साथ प्रतिद्वंद्विता वाला रहा. उतना ही दिल छू लेने वाला रहा, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे से मुलाकात की. कैप्टन सूर्या ने दुनिथ वेल्लालागे को दिल से सहारा दिया, जिन्होंने हाल ही में अपने पिता सुरंगा वेल्लालागे को खो दिया. दुनिथ के पिता का निधन 16 सितंबर को हुआ, जिस दिन वे अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप स्टेज मैच के दौरान वह मैदान पर खेल रहे थे. 22 वर्षीय वेल्लालागे को मैच खत्म होने के बाद श्रीलंका के मुख्य कोच सनथ जयसूर्या ने उन्हें पिता के दिल का दौरा पड़ने से निधन की खबर दी.
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने एक्स पर इस मुलाकात का वीडियो साझा किया. वीडियो में सूर्यकुमार को वेल्लालागे के पास जाते हैं और इस दौरान उन्होंने उनके सीने पर हाथ रखकर कुछ हौसला बढ़ाने वाली बातें कहीं. दोनों के बीच करीब दो मिनट तक बातचीत हुई, जिसमें सूर्या लगातार उन्हें थपथपाते और प्रोत्साहित करते नजर आए. वेल्लालागे भी उनकी बातों से सहमति जताते हुए सिर हिलाते रहे. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने इस पल का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “This moment (यह क्षण).”
पिता के निधन की खबर मिलने के बाद दुनिथ तुरंत कोलंबो लौट गए थे. हालांकि, वह सुपर-4 के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए यूएई वापस आ गए. उनके खेल के प्रति इस जज्बे को क्रिकेटिंग दुनिया से ढेर सारी सराहना मिली. हालांकि इस मुकाबले में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए और इसके बाद पाकिस्तान और भारत के खिलाफ अगले दो मैचों में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
भारत-श्रीलंका का रोमांचक मुकाबला
बांग्लादेश और पाकिस्तान से हारने के बाद श्रीलंका फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका था, लेकिन भारत पर जीत टी20 विश्व कप से पहले उनके आत्मविश्वास के लिए बड़ी बात होती. भारत और श्रीलंका के बीच हुआ यह मैच बेहद रोमांचक रहा. लंबे समय तक ऐसा लगा कि श्रीलंका जीत जाएगा. लेकिन डेथ ओवर्स में अर्शदीप सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी ने मैच को पहले सुपर ओवर तक पहुंचा दिया और आखिरकार भारत ने बाजी पलट दी. श्रीलंकाई टीम ने लगभग सब कुछ सही किया, लेकिन फिर भी भारत को हरा नहीं सकी.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 202 रन टांग दिए. अभिषेक शर्मा ने 61 रन बनाए, यह उनका लगातार तीसरा अर्धशतक था. वहीं तिलक वर्मा ने भी 49 रन जोड़े. इसके जवाब में श्रीलंका ने भी जोरदार शुरुआत की. पथुम निसांका ने 107 और कुसल परेरा ने 58 रन बनाए. 12 ओवर में एक विकेट पर 134 रन बनाकर श्रीलंका की जीत लगभग तय लग रही थी, लेकिन आखिरी ओवर में निसांका के विकेट से भारत ने जोरदार वापसी की और मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया. अर्शदीप सिंह ने सुपर ओवर में श्रीलंका को केवल 2 रन पर रोक दिया और सूर्यकुमार यादव ने हसरंगा की पहली ही गेंद पर रन बनाकर भारत को जीत दिला दी.
Asia Cup 2025 Final में होगा IND vs PAK का महामुकाबला
इस जीत के साथ भारत ने अपना अपराजेय अभियान जारी रखा और इसी जीत के साथ अपराजेय भारत अब 28 सितंबर, रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल जीतने के लिए उतरेगा. यह इस टूर्नामेंट के 41 सालों में दोनों टीमों के बीच पहला फाइनल होगा. अब तक के 16 संस्करणों में भारत-पाकिस्तान ने 15-15 बार हिस्सा लिया है, लेकिन खिताबी मुकाबले में दोनों का सामना नहीं हुआ था. जहां भारत ने इस ट्रॉफी पर 8 बार कब्जा जमाया है, वहीं पाकिस्तान केवल 2 बार जीत पाया है. ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी ट्रॉफियों की संख्या बढ़ाने का भरपूर प्रयास करेंगी.
ये भी पढ़ें:-
फाइनल से पहले झटका! पांड्या, अभिषेक हुए चोटिल, क्या पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे? कोच मोर्ने मोर्कल ने दिया अपडेट
IND vs SL: अगर आखिरी गेंद पर न होते ये दो ब्लंडर, तो सुपर ओवर होता ही नहीं, दोनों टीमों से हुई ये गलती
IND vs SL सुपर ओवर में आउट होकर भी नॉटआउट रहे दासुन शनाका, लेकिन क्यों? ऐसा है ICC का नियम