EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs SL: अगर आखिरी गेंद पर न होते ये दो ब्लंडर, तो सुपर ओवर होता ही नहीं, दोनों टीमों से हुई ये गलती


Asia Cup 2025 IND vs SL how match slipped to Super Over: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का आखिरी लीग मैच (सुपर 4 भिड़ंत) इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से मौजूदा सीजन का पहला 200+ स्कोर देखने को मिला, इतना ही नहीं श्रीलंका ने भी सारा जोर लगाते हुए 202 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया. हालांकि इसे भारत और श्रीलंका दोनों की ओर से इसे टाला जा सकता था. यानी एक ही गेंद पर दोनों टीमों ने ब्लंडर किया, जिससे मैच बराबरी पर रुका. हालांकि भारत ने सुपर ओवर में अर्शदीप की घातक गेंदबाजी की बदौलत अपनी लाज बचाई और बिना एक भी मैच हारे फाइनल में प्रवेश कर लिया. लेकिन श्रीलंका ने एक बार को तो भारत की जान सांसत में डाल ही दी थी. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर घटी ये सांसे रोक देने वाली घटना. 

भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला भले ही टूर्नामेंट की दृष्टि से कोई अंतर नहीं डाल सकता था, लेकिन जिस तरह से यह खेला गया, उसने दोनों टीमों की जीत की प्रबल इच्छा को ही दर्शाया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा (61), तिलक वर्मा (49), संजू सैमसन (39) और अक्षर पटेल (21) की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए. इसके जवाब में पथुम निसांका की 107 रन की पारी अकेले भारी पड़ी. उनका साथ दिया कुसल परेरा ने जिन्होंने 58 रन बनाए और अंत में दासुन शनाका ने अंत में 22 रन बनाकर स्कोर को 202 तक पहुंचाया. दरअसल चूक भारत और श्रीलंका दोनों से 20 ओवर के आखिरी गेंद पर हुई. 

आखिरी ओवर में कैसा रहा श्रीलंका का रन चेज

दरअसल, श्रीलंका को आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत थी. पथुम निसांका शतक बनाकर क्रीज पर टिके थे और उनके साथ कप्तान दासुन शनाका मौजूद थे. भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंद हर्षित राणा को थमाई. राणा ने पहली ही गेंद पर निसांका को आउट कर भारत को बढ़त दिलाई. नई बल्लेबाजी करने आए जैनिथ लियानागे ने दूसरी गेंद पर 2 रन लिए. तीसरी गेंद पर 1 रन जुड़ा जो बाई करार दिया गया. चौथी गेंद पर शनाका ने 2 रन बटोरे. अब दो गेंद पर 7 रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद पर शनाका ने चौका जड़ दिया और आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रन बचे. यानी हर्षित राणा ने पहली पांच गेंदों पर 9 रन दे दिए. अब आखिरी गेंद पर तीन रन की जरूरत थी. 

आखिरी गेंद पर पहले भारत फिर श्रीलंका का गड़बड़ झाला

आखिरी गेंद पर शनाका ने बड़ा शॉट खेला लेकिन गेंद सही से कनेक्ट नहीं हुई. उन्होंने भागकर एक रन पूरा किया और गेंद सीधे अक्षर पटेल के पास पहुंची. अक्षर से फील्डिंग में गलती हो गई और गेंद उनके हाथ से फिसल गई. इस बीच श्रीलंका ने दूसरा रन निकाल लिया. यहीं अक्षर के बाद राणा से भी गलती हो गई, जिन्होंने थ्रो को सही से कलेक्ट नहीं किया, अगर थ्रो सही समय पर आता और सही से कलेक्ट होता तो 2 रन न होते.आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल और हर्षित राणा से चूक नहीं होती, तो भारत श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 का यह मैच आराम से जीत सकता था. लेकिन दोनों की लापरवाही ने मुकाबले को सुपर ओवर तक खींच दिया.

वहीं श्रीलंकाई बल्लेबाज भी तीसरे रन की कोशिश में असफल रहे, लेकिन असफलता के पीछे कारण थे कप्तान दासुन शनाका रहे. उन्होंने शॉट खेलकर जल्दी से दो रन पूरे किए और डाइव मारकर क्रीज तक पहुंचे. शनाका के डाइव मारने की वजह से तीसरे रन की संभावना समाप्त हो गई. अगर शनाका तुरंत उठकर तीसरा रन लेने दौड़ जाते, तो शायद श्रीलंका जीत दर्ज कर लेता. उनकी इस लापरवाही ने मैच को टाई करा दिया और मैच सुपर ओवर तक खिंच गया.

सुपर ओवर में भारत ने आसानी से दर्ज की जीत

सुपर ओवर में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करने उतरा और अर्शदीप सिंह ने कमाल कर दिया. कुसल परेरा पहली ही गेंद पर आउट हो गए. दूसरी गेंद पर कमिंदु मेंडिस ने 1 रन लिया. तीसरी और चौथी गेंद पर शनाका कोई रन नहीं बना पाए, चौथी गेंद वाइड रही. पांचवीं गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट खेला लेकिन जितेश शर्मा ने कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया. श्रीलंका की पारी सिर्फ 5 गेंदों में 2 रन पर सिमट गई. भारत के सामने 3 रन का आसान लक्ष्य था. हसरंगा की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने 3 रन लेकर जीत सुनिश्चित कर दी और टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर गई, जहां उसका सामना अपने चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा, जिसे वह इसी टूर्नामेंट में दो बार हरा चुका है. 

ये भी पढ़ें:-

IND vs SL सुपर ओवर में आउट होकर भी नॉटआउट रहे दासुन शनाका, लेकिन क्यों? ऐसा है ICC का नियम

IND vs SL Super Over: सुपर ओवर का सुपर ड्रामा, एक-एक गेंद पर रहा ऐसा गजब का रोमांच

हारिस राऊफ और फरहान पर चला ICC का हंटर, बैन से तो बच गए पाकिस्तानी लेकिन लगा तगड़ा जुर्माना