EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अभिषेक शर्मा ने 22 गेंद पर पचासा जड़ तोड़ा अपने ही गुरु युवराज का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट



IND vs SL: टीम इंडिया के हार्ड हिटर ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एशिया कप 2025 के सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो सुपर चार में लगातार उनका तीसरा अर्धशतक है. अभिषेक ने मैदान के चारों ओर कई खूबसूरत शॉट लगाए. 25 से कम गेंद पर अब तक अभिषेक ने 6 बार अर्धशतक जड़ा है. यह युवराज सिंह के 25 गेंद से कम पर 4 अर्धशतकों से दो अधिक है. इस मामले में सबसे आगे सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 7 बार यह कारनामा किया है. अभिषेक ने अपना अर्धशतक 7 चौके और दो छक्के की मदद से पूरी की. Abhishek Sharma smashed a fifty off 22 balls breaking his own mentor Yuvraj record

अभिषेक ने की रोहित शर्मा की बराबरी

इस मामले में अभिषेक शर्मा ने वनडे कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. रोहित ने 6 मौकों पर 25 से कम गेंद पर अर्धशतक जड़ा है. अभिषेक की उपलब्धियों में एक और फर जुड़ गया है. अभिषेक टी20 आई में लगातार 3 अर्धशतक जड़ दिया है, वह भी सुपर चार के सभी तीन मुकाबलों में. केवल विराट कोहली ने तीन बार यह कारनामा किया है. अभिषेक अभी एक ही बार यह काम कर पाए हैं, लेकिन इस सूची में कोहली के साथ शामिल हो गए हैं. केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने दो-दो बार यह कारनामा किया है.

अभिषेक शर्मा शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ा स्कोर करने के मूड में थे. हालांकि, वह 61 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. अभिषेक 31 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के के साथ 61 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 196.77 था. आज की अपनी पारी में अभिषेक ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान और रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. वह टी20 आई में लगातार 30 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 7 पारियों में यह मुकाम हासिल किया, जो रिजवान और रोहित के बराबर है.

टी20I में सबसे ज्यादा बार 25 से कम गेंद में पचासा (भारतीय)

7 – सूर्यकुमार यादव
6 – रोहित शर्मा
6 – अभिषेक शर्मा
4 – युवराज सिंह
3 – केएल राहुल

भारत के लिए लगातार तीन बार 50+ का स्कोर (टी20I)

विराट कोहली – 3 बार
केएल राहुल – 2 बार
सूर्यकुमार – 2 बार
रोहित शर्मा – 1 बार
श्रेयस अय्यर – 1 बार
अभिषेक शर्मा – 1 बार

टी20I में लगातार सबसे ज्यादा 30+ स्कोर

7 बार – मोहम्मद रिज़वान, 2021
7 बार – रोहित शर्मा, 2021-22
7 बार – अभिषेक शर्मा, 2025*

ये भी पढ़ें…

हारिस राऊफ और फरहान पर चला ICC का हंटर, बैन से तो बच गए पाकिस्तानी लेकिन लगा तगड़ा जुर्माना

ऋषभ पंत की इस सीरीज में होगी मैदान पर वापसी, BCCI ने दिया हेल्थ अपडेट