EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जुबीन गर्ग के निधन पर असम में 3 दिन का राजकीय शोक, सेवा सप्ताह कार्यक्रम भी स्थगित


Zubeen Garg Death: असम में ‘20 से 22 सितंबर तक राजकीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान कोई भी आधिकारिक मनोरंजन, रात्रिभोज या औपचारिक समारोह नहीं होंगे.’’ मुख्य सचिव रवि कोटा ने कहा कि सम्मान स्वरूप ‘सेवा सप्ताह’ कार्यक्रम भी स्थगित रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, स्वास्थ्य शिविर, टीबी रोगियों के लिए निक्षय मित्र सहायता और वृक्षारोपण अभियान जैसी सेवा-उन्मुख गतिविधियां जारी रहेंगी.’’

जुबीन गर्ग के निधन से शोक में डूबा परिवार

जुबीन का शोकाकुल परिवार शनिवार को सिंगापुर से गुवाहाटी में उनके पार्थिव शरीर को लाए जाने का इंतजार कर रहा है. अल्जाइमर रोग से पीड़ित उनके पिता मोहिनी मोहन बोरठाकुर (85) शहर के काहिलीपारा में स्थित अपने आवास पर गमगीन दिखाई दिए जबकि जुबिन की पत्नी भी शोकाकुल नजर आईं. गर्ग के घर पर लोगों की आवाजाही लगी हुई है.

यह भी पढ़ें: Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग के मौत की जांच करवाएगी असम सरकार, जल्द भारत लाया जाएगा पार्थिव शरीर

असम सरकार जुबीन की मौत के मामले की जांच कराएगी: हिमंता

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले की जांच कराएगी. ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के आयोजक श्यामकानु महंता और गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ मोरीगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

गायक के अंतिम क्षणों में उनके साथ मौजूद रहे लोगों से भी पूछताछ की जाएगी

सीएम हिमंता ने कहा, ‘‘असम पुलिस जुबीन गर्ग की मौत के मामले की जांच करेगी और महंत तथा सिद्धार्थ शर्मा के साथ-साथ गायक के अंतिम क्षणों में उनके साथ मौजूद रहे लोगों से भी पूछताछ की जाएगी.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि गर्ग को हादसे से एक रात पहले एक पार्टी में ले जाया गया था और ‘‘हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह सच है.’’

ये भी पढ़ें: Zubeen Garg Death Video: हादसे से पहले जुबीन गर्ग के अंतिम पल कैमरे में कैद, वीडियो देख फूट-फूटकर रोए फैंस

लाइफ जैकेट के बिना तैरते समय गई जुबीन की जान

गायम जुबीन गर्ग की शुक्रवार को सिंगापुर में जीवनरक्षक जैकेट के बिना तैरते समय मौत हो गई थी. सीएम हिमंता ने कहा, ‘‘सिंगापुर के अधिकारियों ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है, क्योंकि घटनास्थल भारत नहीं है, इसलिए यदि कोई आपराधिक पहलू है तो हम उस देश से जानकारी लेंगे और यदि जुबीन को गलत इरादे से असम से ले जाया गया था, तो हम इस पहलू की जानकारी लेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार उनकी मृत्यु से जुड़े सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच कराएगी और अगर कोई भी जानकारी देना चाहता है या गवाह बनना चाहता है, तो उसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी.’’