EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘अनुपमा’ के अनुज को जमकर लगी फटकार, वीकेंड का वार पर भड़के सलमान खान


Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 हमेशा दर्शकों को सरप्राइज और ड्रामा देने में आगे रहा है. शो का सबसे चर्चित सेगमेंट ‘वीकेंड का वार’ में सुपरस्टार सलमान खान घर के सदस्यों की हफ्ते भर की परफॉर्मेंस पर खुलकर राय रखते हैं. इस हफ्ते भी सलमान ने कई कंटेस्टेंट्स पर जमकर निशाना साधा.

गौरव खन्ना की परफॉर्मेंस पर सवाल

शो के नए प्रोमो में सलमान सीधे तौर पर गौरव खन्ना से सवाल करते नजर आए. उन्होंने कहा कि गौरव पूरे हफ्ते कम दिखाई दिए और उनकी मौजूदगी लगभग न के बराबर रही. सलमान ने स्पष्ट किया कि केवल सुरक्षित खेलना काफी नहीं है, दर्शकों को वही खिलाड़ी याद रहते हैं जो हर स्थिति में आगे बढ़कर गेम खेलता है. गौरव से पूछते हुए उन्होंने बाकी घरवालों से राय ली कि क्या उन्हें लगता है कि गौरव ने कप्तानी वाले टास्क में कोई दमखम दिखाया.

घरवालों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

सलमान के सवाल पर घरवालों के चेहरे पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ सदस्यों ने माना कि गौरव ने कप्तानी टास्क में योगदान नहीं दिया, जबकि कुछ ने उनके पक्ष में राय रखी. सलमान की कड़ी टिप्पणी के बाद माहौल गंभीर हो गया और गौरव भी सोच में पड़ गए.

मृदुल तिवारी पर भी उठाए सवाल

सिर्फ गौरव ही नहीं, मृदुल तिवारी को लेकर भी सलमान ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मृदुल बस किसी की परछाई में चल रहे हैं. फैंस की संख्या कितनी भी हो, अगर घर के अंदर प्रदर्शन नहीं होगा तो फैंस भी समय आने पर निराश होंगे.

नॉमिनेशन में कंटेस्टेंट्स

इस हफ्ते नॉमिनेशन में पांच कंटेस्टेंट खतरे के घेरे में हैं- अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर अली और प्रणीत मोरे. शुरुआती कयास थे कि प्रणीत एविक्ट होंगे, लेकिन हालिया अपडेट्स के अनुसार नेहल घर से बाहर हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ में अभिषेक और आवेज के बीच हुई तीखी बहस और हाथापाई, अमाल मलिक ने लगाई फटकार