EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हादसे से पहले जुबीन गर्ग के अंतिम पल कैमरे में कैद, वीडियो देख फूट-फूटकर रोए फैंस



Zubeen Garg Death Video: असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग का शुक्रवार को स्कूबा डाइविंग के दौरान दुखद निधन हो गया. हालांकि, उनके अंतिम पलों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जुबीन गर्ग को हादसे से पहले लाइफ जैकेट पहनते और समुद्र में कूदने की तैयारी करते देखा जा सकता है.

52 वर्षीय गायक को स्कूबा डाइविंग के दौरान अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई. उन्हें समुद्र से बाहर निकालकर तुरंत CPR दिया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. जुबीन गर्ग शनिवार को नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में प्रदर्शन करने वाले थे.

वायरल वीडियो में आखिरी पल

वीडियो में देखा जा सकता है कि जुबीन गर्ग स्कूबा डाइविंग सूट में समुद्र में उतरने की तैयारी कर रहे थे. उनका यह अंतिम क्षण प्रशंसकों के लिए बेहद भावुक कर देने वाला है. वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक अपनी भावनाएं साझा कर रहे हैं.

असम सरकार का कदम

असम सरकार जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर को भारत लाने में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हाल ही में जानकारी दी कि सिंगापुर में पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और उनके शव को भारतीय दूतावास के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रबंधक और टीम को सौंपा जा रहा है.

जुबीन गर्ग का योगदान

जुबीन गर्ग ने बॉलीवुड में ‘या अली’ (गैंगस्टर, 2006) से पहचान बनाई और असमिया संगीत को राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई. वे केवल एक गायक नहीं, बल्कि असम और पूर्वोत्तर की संगीत संस्कृति के प्रतीक भी थे. उनका निधन संगीत प्रेमियों और पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है.

यह भी पढ़ें: Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग के मौत की जांच करवाएगी असम सरकार, जल्द भारत लाया जाएगा पार्थिव शरीर