EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि की तैयारी में है अक्षरा सिंह, यूट्यूब पर रिलीज किया भक्ति से भरा देवी गीत ‘भोली सी मईया’



Bhojpuri Devi Geet: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने अपने फैंस के लिए ये खास भक्ति गीत पेश किया है. 22 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि में देशभर में लोग दुर्गा मां की भक्ति में लीन रहेंगे और अक्षरा का नया गाना इस त्योहार को और भी खास बना रहा है. अक्षरा ने अपने यूट्यूब चैनल अक्षरा सिंह ऑफिशियल पर इस गीत का म्यूजिक वीडियो ‘भोली सी मईया’ 19 सितंबर को रिलीज किया. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और इसके बोल उनके दिलों को छू रहे हैं. इस वीडियो में अक्षरा के साथ स्वास्तिका राय भी नजर आई, जो गाने में उनकी सह-कलाकार हैं.

गाने की खासियत

अक्षरा सिंह ने इस गाने को गाया और प्रोड्यूस भी किया है. गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक मधुकर आनंद ने तैयार किया है. गाने की कहानी बहुत ही खूबसूरत है. वीडियो में अक्षरा देवी मां की भक्ति में डूबी नजर आती हैं. वह एक छोटी बच्ची के रूप में प्रकट होती हैं और उसी स्वरूप की पूजा करती हैं. पूरे गाने में यही भाव दर्शाया गया है कि कैसे भक्तिपूर्ण अंदाज में अक्षरा देवी मां के प्रति श्रद्धा और प्यार दिखाती हैं. अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो का बीटीएस (Behind The Scenes) शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “भोली सी मईया हमारी बीटीएस लेट नाइट शूट, आप सब जाएं यूट्यूब पर अक्षरा सिंह ऑफिशियल पर पूरा गाना सुनें और प्यार दें. जय माता दी.”

अक्षरा का पिछला गाना

अक्षरा का पिछला गाना ‘पटना की जगुआर’ 30 अगस्त यानी उनके बर्थडे पर रिलीज हुआ था. इस गाने में अक्षरा ने अपनी दमदार आवाज और शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया था. गाने को यूट्यूब पर खूब देखा गया और फैंस ने इसे बर्थडे गिफ्ट की तरह अपनाया. अक्षरा सिंह लगातार भोजपुरी म्यूजिक और सिनेमा में अपनी पहचान बना रही हैं. उनका नया देवी गीत ‘भोली सी मईया’ नवरात्रि के त्योहार की तैयारी में और भी उत्साह भर रहा है. इस गाने के जरिए अक्षरा ने फिर साबित किया कि वह न सिर्फ एक शानदार सिंगर हैं बल्कि अपनी भक्ति और भावनाओं को दर्शकों तक पहुंचाने में भी माहिर हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: अंकुश राजा और शिल्पी राज का ‘पूजा के समईया’ बना नवरात्रि का स्पेशल हिट सॉन्ग, आपने सुना?

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: यूट्यूब पर छाया खेसारी लाल यादव का नवरात्रि स्पेशल गीत ‘लेके थरिया’, माता रानी के भक्ति में डूबे फैंस

The post Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि की तैयारी में है अक्षरा सिंह, यूट्यूब पर रिलीज किया भक्ति से भरा देवी गीत ‘भोली सी मईया’ appeared first on Prabhat Khabar.