‘जॉली एलएलबी 3’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, आमिर और टाइगर की फिल्मों को पीछे छोड़ा, बनी 2025 की 7वीं सबसे बड़ी ओपनिंग
Jolly LLB 3 Box Office Records: बॉक्स ऑफिस पर 19 सितंबर को तीन फिल्म रिलीज हुई, जिसमें से एक अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलब 3 थी. फिल्म की टक्कर योगी आदित्यनाथ पर बनी बायोपिक अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी और अनुराग कश्यप की निशानची से हुई. हालांकि इन दोनों फिल्मों से जॉली एलएलबी कमाई के मामले में बहुत आगे निकल गई. वैसे अक्षय की ये चौथी फिल्म है, जो साल 2025 में रिलीज हुई. रिलीज होते ही जॉली एलएलबी 3 ने नया रिकॉर्ड बना लिया.
जॉली एलएलबी 3 के नाम एक और रिकॉर्ड
Sacnilk के अनुसार, फिल्म जॉली एलएलबी 3 ने भारत में पहले दिन 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म इस साल की सातवीं सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई. इस कमाई के साथ अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज ने आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर (10.7 करोड़ रुपये) और टाइगर श्रॉफ की बागी 4 (12 करोड़ रुपये) के ओपनिंग डे के नंबर्स को पीछे छोड़ दिया. खिलाड़ी कुमार ने अपनी ही फिल्म स्काई फोर्स जो इस साल रिलीज थी और जिसने 12.25 करोड़ कमाए थे को भी पीछे छोड़ दिया है.
अक्षय कुमार के आने वाले प्रोजेक्ट्स
अक्षय कुमार के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स लाइन अप है. जिसमें निर्देशक प्रियदर्शन के साथ भूत बंगला है, जिसका पहला लुक सामने आ चुका है. इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. खिलाड़ी कुमार इन दिनों फिल्म हैवान को लेकर भी चर्चा में है, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान है. इसके अलावा उनके पास परेश रावल, सुनील शेट्टी के साथ फिल्म हेरा फेरा 3 भी है.
जॉली एलएलबी के तीसरे पार्ट में कौन-कौन है?
जॉली एलएलबी 3 में इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, गजराज राव और सीमा बिस्वास हैं. फिल्म का बजट करीब 120 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Records: पहले दिन ही हिट हुई ‘जॉली एलएलबी 3’, ओपनिंग डे पर इन 31 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड