EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सुबह के नाश्ते में बनाएं कुछ स्पेशल, ट्राई करें चना दाल इडली


Chana Dal Idli: आप अगर इडली में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आप चना दाल की इडली को बना सकते हैं. चना दाल इडली बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए ब्रेकफास्ट में एक बेहतरीन चॉइस है.

Chana Dal Idli: इडली दक्षिण भारत का एक लोकप्रिय डिश है. इसका सेवन लोग अक्सर सुबह के नाश्ते में करते हैं. आमतौर पर इडली बनाने के लिए चावल और उड़द दाल का इस्तेमाल होता है. लेकिन, आप इसे और भी चीजों के साथ तैयार कर सकते हैं. सूजी की इडली, मूंग दाल की इडली भी लोगों को पसंद आती हैं. आप अगर इडली में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आप चना दाल की इडली को बना सकते हैं. चना दाल इडली बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए परफेक्ट ब्रेकफास्ट में एक बेहतरीन चॉइस है. अगर आप रोजाना के खाने में कुछ हेल्दी और टेस्टी बदलाव चाहते हैं तो आप इस रेसिपी को बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी. 

चना दाल इडली के लिए सामग्री

  • चना दाल- 1 कप
  • चावल- 1 कप
  • नमक- स्वादानुसार
  • हरी मिर्च- एक बारीक कटा हुआ 
  • अदरक- कद्दूकस किया हुआ 
  • तेल- ग्रीस करने के लिए
  • ईनो- एक छोटा चम्मच 

यह भी पढ़ें- Moringa Chilla Recipe: दिन की शुरुआत करें मोरिंगा चीला से, झटपट तैयार करें ये टेस्टी रेसिपी

चना दाल इडली बनाने की विधि

  • चना दाल इडली बनाने के लिए सबसे पहले चना दाल और चावल को अच्छी तरह धोकर 4 से 5 घंटे के लिए पानी में भिगो दें. 
  • अब आप मिक्सी में चावल और दाल को डालकर पीस लें. इसे बारीक बीस लें और थोड़ा गाढ़ा बैटर तैयार करें. 
  • अब आप इसमें नमक, कद्दूकस किया हुआ अदरक और बारीक कटी हुई हरी मिर्च को मिक्स करें. अब आप इसमें आप ईनो को मिक्स कर दें. 
  • अब आप इडली सांचे को हल्का तेल लगाकर ग्रीस करें और बैटर डालें. अब आप स्टीमर में 15 मिनट तक मध्यम आंच पर पका लें. पकने के बाद इडली को ठंडा करें और सांचे से निकाल लें. इस इडली को आप चटनी के साथ सर्व करें. इसे आप नाश्ते में या लंच बॉक्स में दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Oats Vada Recipe: चाय टाइम के लिए परफेक्ट स्नैक रेसिपी, तैयार करें ओट्स और चना दाल वड़ा

यह भी पढ़ें- Homemade Dry Fruit Chivda: क्रिस्पी, क्रंची और शानदार स्नैक, आसानी से तैयार करें ड्राई फ्रूट चिवड़ा