EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में एनकाउंटर, गोगी गैंग के 3 बदमाशों के पैर में लगी गोली


दिल्ली में पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उत्तर पूर्व दिल्ली में पुलिस ने जांच ऑपरेशन चलाया।
दिल्ली के रोहिणी जिले के बुध विहार थाने के पुलिसकर्मियों और 5 संदिग्ध अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। बुध विहार एसएचओ की टीम ने मुठभेड़ के बाद 3 हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी। कुल 3 बदमाश गिरफ्तार हो गए। दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश गोगी गैंग से जुड़े हैं। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दिल्ली पुलिस चला रही ऑपरेशन आघात

दिल्ली पुलिस इस समय राष्ट्रीय राजधानी में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन आघात चला रही है। इसमें अभी तक 50 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने रेड के दौरान भारी तादात में ड्रग और 13 पिस्टल बरामद की।

—विज्ञापन—

आरोपियों की हुई पहचान

पुसिस ने 3 बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसमें 23 साल के लल्लू उर्फ अशरू, इरफान और नितेश शामिल है। लल्लू गोगी गैंग से जुड़ा एक कुख्यात अपराधी है। ये अपने भाई नसरुद्दीन के नाम पर अपना नसरू गैंग भी चलाता है। इरफान लल्लू का करीबी सहयोगी है। वहीं नितेश का नाम पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में मिल चुका है।

कैसे पुलिस ने बिछाया जाल?

पुलिस ने बताया कि एक खुफिया टीम गौरक्षक दल से जुड़े एक प्रमुख व्यक्ति के आवास पर संभावित गोलीबारी की सूचना के आधार पर गश्त पर की जा रही थी। पहले लल्लू और उसके साथियों द्वारा 3 लोगों की पिटाई की। फिर एक महासभा बुलाने का आह्वान किया था। लल्लू ने गोगी गैंग के साथ अपने जुड़ाव और प्रभाव को दर्शाने के लिए इस हमले का वीडियो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया था। पुलिस को जानकारी मिली कि सुबह-सुबह लल्लू अपने साथियों के साथ एक सफेद स्विफ्ट कार में अवंतिका रोहिणी के पास उसी व्यक्ति के कार्यालय-आवास पर गोलीबारी करने आएगा। सुबह करीब तीन बजे रोहिणी सेक्टर-24 स्थित बांके बिहारी मंदिर के पास पुलिस की गश्ती टीम ने एक संदिग्ध सफेद स्विफ्ट कार को रोका और उसे रुकने का इशारा किया। सवार लोगों ने भागने की कोशिश करते हुए सरकारी वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद वे कार से उतर गए और भागने लगे।