EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Rise and Fall शो को अचानक छोड़ने पर पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फिर बाहर मिलेंगे तो हाथ तो मिलाएंगे


Rise and Fall: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह अब नजर नहीं आएंगे. सिंगर ने अचानक शो को अलविदा कह दिया है. फैंस उनके इस फैसले से काफी परेशान हो गए थे. उनके चाहने वाले जानना चाहते थे कि आखिर किस वजह से उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. शो छोड़ने से पहले उन्होंने अपनी दिल की बात अपने कंटेस्टेंट से कही.

पवन सिंह ने ‘राइज एंड फॉल’ को कहा अलविदा

दरअसल, ‘राइज एंड फॉल’ में पवन सिंह कुछ दिनों के लिए आए थे और वह कोई कंटेस्टेंट नहीं थे. शो छोड़ने से पहले पवन सिंह ने कहा, ”सारे भाई, मेरा सारे साथी दिल के करीब हैं. आप बहुत अच्छे हैं सर. ये गेम है यार, गेम चल रहा है. फिर बाहर मिलेंगे तो हाथ तो मिलाएंगे, गले भी लगाएंगे, बैठेंगे, खाएंगे, एंजॉय करेंगे, घूमेंगे. जो भी हुआ, जैसे भी हुआ, अगर इंसान एक-दूसरे के लिए हाथ बढ़ा दे तो उससे कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता. जाते-जाते उन्होंने कहा कि जब भी याद करो मैं आ जाऊंगा. ”

पवन सिंह के जाने पर भावुक हुई धनश्री वर्मा

अहाना कुमरा से पवन सिंह ने कहा, ”हर किसी से गलती होती है, चाहे आप हो या मैं. लेकिन अगर हाथ मिलाएंगे तो क्या खराब हो जाएगा. अगर आपको लगता है कि मेरे साइड से कोई गलती हुई है, तो मैं आपसे दिल से सॉरी बोल रहा हूं.’ धनश्री वर्मा उनके जाने की खबर सुनकर काफी भावुक हो गई और उन्होंने कहा, पवन सिंह ने हमेशा हर किसी से बहुत सम्मान से बात की. हम लोग उन्हें बहुत मिस करेंगे. उन्होंने हमारे साथ दो हफ्ता बिताया और बताया कि टफ गेम भी साफ दिल से खेला जा सकता है. पवन जी, अब मेरी तारीफ कौन करेगा. एक दिन मैं जरूर साड़ी पहनूंगी, जैसे आपने इच्छा जताई थी. पूरी टीम ने उन्हें उनके ही स्टाइल में नाचते-गाते गुडबॉय कहा.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Records: पहले दिन ही हिट हुई ‘जॉली एलएलबी 3’, ओपनिंग डे पर इन 31 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड