EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार में आधे से अधिक जिलों में आज भारी बारिश, 30-40 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा


Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में मानसून अपने पूरे तेवर में लौट आया है. शुक्रवार से ही राज्य के अलग-अलग जिलों में लगातार बारिश हो रही है और शनिवार, 20 सितंबर को भी हालात अलग नहीं होंगे. मौसम विभाग ने सुपौल, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, शेखपुरा और बेगूसराय में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ ठनका गिरने की संभावना भी अधिक है. यही वजह है कि मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

जब कोहरा, अंधेरा और बारिश ने चौंकाया

शुक्रवार की सुबह सुपौल और बेतिया जैसे जिलों में घना कोहरा छा गया था. वहीं, दोपहर तक पटना का नजारा बिल्कुल अलग था. अचानक आसमान में काले बादल छा गए और शहर में दिन में ही अंधेरा फैल गया. इसके तुरंत बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिसने सड़कों और गलियों को जलजमाव से भर दिया. यही हाल वाल्मिकीनगर, मुजफ्फरपुर और डेहरी जैसे जिलों का भी रहा.

बारिश ने एक ओर किसानों को राहत दी, वहीं दूसरी ओर लोगों को कहीं भी आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ी.

मानसून क्यों हुआ सक्रिय?

इस समय बिहार और इसके आसपास के इलाकों में कई मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका (ट्रफ लाइन) उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्वी बांग्लादेश तक फैली हुई है.

यह समुद्र तल से करीब 0.9 किलोमीटर ऊपर बनी हुई है. इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी मौसम संबंधी गतिविधियां तेज हैं, जिससे मानसून की पकड़ मजबूत हो गई है और लगातार बारिश का सिलसिला जारी है.

बारिश का सिलसिला अब कहां तक जाएगा?

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश का असर और बढ़ेगा. 23 सितंबर तक सीमांचल के जिले—पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज—भारी बारिश से प्रभावित होंगे. 24 सितंबर को इसका दायरा दक्षिण बिहार तक बढ़ेगा और वहां मूसलाधार बारिश होगी.

25 सितंबर को पूरे बिहार में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसका मतलब है कि अगले हफ्ते राज्यभर में लगातार बारिश का दौर चलेगा और मौसम सुहावना बना रहेगा.

पटना में अगले कुछ दिन

राजधानी पटना में भी अगले दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में रुक-रुककर बारिश होगी. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

बारिश और ठंडी हवाओं के कारण उमस से राहत मिलेगी और मौसम आरामदायक बना रहेगा.

राहत और सावधानी साथ-साथ

बारिश की यह लगातार झड़ी एक तरफ गर्मी से निजात दिला रही है, तो दूसरी तरफ खतरे भी साथ ला रही है. तेज हवा और ठनका गिरने की वजह से ग्रामीण इलाकों में लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.

मौसम विभाग ने साफ कहा है कि बिजली गिरने के दौरान पेड़ों और खुले मैदान में खड़े होने से बचें. साथ ही जलजमाव वाले इलाकों में सतर्कता जरूरी है, क्योंकि कई जगहों पर पानी भरने से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं.

Also Read: Bihar politics: बिहार में वंचित और दमित चेतनाएं,सत्ता में भागीदारी से कहाँ पहुँचीं