EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गुरु तेग बहादुर को लेकर शहीदी जागृति यात्रा पहुंची


रामगढ़. सिख पंथ के नवम गुरु श्री तेग बहादुर के शहीदी शताब्दी पर्व, भाई मती दास, भाई सती दास व भाई दियाला की शहादत को समर्पित विशेष जागृति यात्रा गुरुवार की रात रामगढ़ पहुंची. एसबीआइ कार्यालय के समीप सिख संगत ने जागृति रथ का दर्शन किया. सभी ने गुरु का प्रसाद ग्रहण किया. संगत के ठहरने की व्यवस्था श्रीगुरु सिंह सभा भवन में हुई थी. पालकी साहिब बस में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप और पुरातन शस्त्र रखा गया था. जागृति यात्रा नगर कीर्तन करते हुए सुभाष चौक होकर गुरुद्वारा पहुंची. यहां अरदास किया गया. शुक्रवार सुबह विशेष दीवान सजाया गया. इसके बाद यात्रा धनबाद के लिए रवाना हुई. रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने बताया कि यह जागृति यात्रा नौ राज्यों से होते हुए अक्तूबर में केशगढ़ साहिब में जाकर समाप्त होगी. मौके पर परमदीप सिंह कालरा, अमरजीत सिंह सैनी, हरदीप सिंह, होरा हरपाल सिंह, रघुवीर सिंह, जोगिंदर सिंह, प्रीतम सिंह कालरा, नरेंद्र सिंह होरा, तेजिंदर सिंह, कुलजीत सिंह कालरा, जगजीत सिंह जग्गी, कुलवंत सिंह मारवाह, कमलजीत सिंह, रवींद्र सिंह छाबड़ा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है