लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 149 लीटर देसी शराब के साथ छह तस्कर व 12 शराबी को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो इंगलिश से मानो इंगलिश वार्ड नंबर नौ निवासी आनंदी बिंद के पुत्र चंदू बिंद को एक लीटर, खेमतरनी स्थान से खेमतरनी वार्ड नंबर आठ निवासी जिूबे यादव के पुत्र राम अवतार यादव को 25 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. अमहरा थाना क्षेत्र के अशोक धाम रेलवे स्टेशन के समीप से कालभैरव निवासी चरित्र मांझी के पुत्र रंजीत कुमार को 29 लीटर, गंगटा वार्ड नंबर 15 निवासी मकेश्वर केवट के पुत्र प्रवीण कुमार को 25 लीटर, बेगूसराय निवासी कन्हैया साह के पुत्र पिंटू कुमार को 25 व गंगटा निवासी गोपाली केवट के पुत्र आनंदी केवट उर्फ आनंद कुमार को भी 42 लीटर देसी पकड़ा गया, हालांकि आनंदी केवट फरार हो गया. दूसरी ओर मानो इंगलिश से चंद्रचूड़ साव के पुत्र रंजीत साव, सलेमपुर निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार, उसी गांव के अशोक साव के पुत्र सोनू कुमार, मौलानगर निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र प्रणव कुमार, उसी गांव के चामो पासवान के पुत्र ललन पासवान, लय खैरा निवासी राजेंद्र पासवान के पु9 नित्यानंद पासवान, कवैया निवासी साहेब मांझी के पुत्र बालचंद्र मांझी, गढ़ी निवासी कारू ठाकुर के पुत्र सचिन कुमार, बड़हिया मियां टोली से मांझी मंडल के पुत्र शंकर मंडल, मिर्जागंज निवासी अशोक साह के पुत्र पवन कुमार, शिलास तुर्की के पुत्र लोरेंटस तुर्की, सुरेश साह के पुत्र प्रमोद कुमार को शराब पीने के आरोप के गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है