Zubeen Garg Last Instagram Post: म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए आज का दिन किसी सदमें से कम नहीं है, क्योंकि लाखों लोगों को अपनी सुरीली आवाज से इम्प्रेस करने वाले पॉपुलर असमिया सिंगर जुबीन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया. खबरों के अनुसार, गायक डाइविंग करते समय समुद्र में बेहोश गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आइये एक नजर उनके लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर डालते हैं.
जुबीन गर्ग का लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल
जुबीन गर्ग ने अपनी मौत से दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने फैंस को फेस्टिवल में आने का न्योता दिया. पोस्ट में उन्होंने कहा, “सिंगापुर के दोस्तों, मैं आपको 20 और 21 सितंबर को सिंगापुर के सनटेक में आयोजित होने वाले चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में आमंत्रित करता हूं. आइए और भारत के अनोखे हिस्से को देखिए. हम बेहतरीन कृषि, शिल्प उत्पाद, चाय का अनुभव, नृत्य, फैशन शो और शाम के संगीत कार्यक्रम लेकर आ रहे हैं, जिनमें भारत के नॉर्थ ईस्ट के रॉक बैंड और रैपर्स शामिल होंगे. मैं पूरे फेस्टिवल में एक सांस्कृतिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में मौजूद रहूंगा और 20 तारीख की शाम को अपने लोकप्रिय हिंदी, बंगाली और असमिया गीतों के साथ प्रस्तुति दूंगा. प्रवेश निःशुल्क है.”
राजनेता रिपुन बोरा ने जुबीन को दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड में जुबीन को फिल्म गैंगस्टर के हिट गाने “या अली” के लिए जाना जाता था. राजनेता रिपुन बोरा ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे सांस्कृतिक प्रतीक जुबीन गर्ग के असामयिक निधन से गहरा सदमा और दुःख हुआ है. उनकी आवाज, संगीत और अदम्य साहस ने असम और उसके बाहर की पीढ़ियों को प्रेरित किया. उनके परिवार, फैंस और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना… शांति से विश्राम करें, लीजेंड #जुबीनगर्ग.”
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Collection: फ्लॉप होने के कगार पर पहुंची बागी 4, जॉली एलएलबी 3 ने किया खेल खत्म, जानें टोटल कलेक्शन