EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जॉली एलएलबी 3 ने मचाया गदर, ओपनिंग डे पर इन 13 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को किया ध्वस्त


Jolly LLB 3 Box Office Records: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर कोर्टरूम ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हिट ‘जॉली’ जोड़ी के अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला भी नजर आ रहे हैं. नेटिजन्स फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. मूवी के पहले दिन के कलेक्शन सामने आ गए हैं. आइये जानते हैं इसने किन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को ओपनिंग डे पर ही तोड़ दिया.

जॉली एलएलबी 3 ने ओपनिंग डे पर ही तोड़े इन 13 फिल्मों के रिकॉर्ड

sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक जॉली एलएलबी 3 ने ओपनिंग डे पर शाम 7 बजे तक 6 करोड़ की कमाई कर डाली है. जिससे इसने आंखों की गुस्ताखियां, केसरी वीर, कपकपी, ग्राउंड जीरो, फुले, पिंटू की पप्पी, लवयापा, आजाद, वनवास, वनवास, फर्रे, तन्वी द ग्रेट, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, अंदाज 2 शामिल है.

इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शवन ओपनिंग डे के दिन ही टूटे

  • आंखों की गुस्ताखियां- 1.77
  • केसरी वीर- 1.89
  • कपकपी- 1.5
  • ग्राउंड जीरो- 7.76
  • फुले- 6.85
  • पिंटू की पप्पी- 1.24
  • लवयापा- 6.85
  • आजाद- 7.42
  • वनवास- 4.95
  • फर्रे- 2.68
  • तन्वी द ग्रेट- 2.19 करोड़
  • सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़
  • अंदाज 2- 0.53 करोड़

जॉली एलएलबी 3 के बारे में

जॉली एलएलबी 3 में जगदीश्वर ‘जॉली’ मिश्रा (अक्षय कुमार) एक प्रभावशाली राजनेता का स्थानीय ग्रामीणों की ओर से दायर जमीन हड़पने के मामले में बचाव करते हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी जगदीश ‘जॉली’ त्यागी (अरशद) शिकायतकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस फिल्म में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और अमृता राव नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Collection: फ्लॉप होने के कगार पर पहुंची बागी 4, जॉली एलएलबी 3 ने किया खेल खत्म, जानें टोटल कलेक्शन