EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Asia Cup: पाकिस्तान की नई गीदड़भभकी, सुपर 4 मुकाबले से पहले टीम इंडिया को दी धमकी



Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार कोई न कोई विवाद खड़ा करता ही जा रहा है. आईसीसी की फटकार के बाद पीसीबी की ओर से एक और नई धमकी आई है. इस बार यह धमकी भारतीय टीम के लिए है, जिसके खिलाफ पाकिस्तान को 21 सितंबर को सुपर 4 का मुकाबला खेलना है. क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम ने सूर्यकुमार यादव की टीम को चेतावनी दी है कि वे सुपर 4 में होने वाले मुकाबले का राजनीतिकरण न करें. पीसीबी सूत्रों ने कहा, ‘हम भारतीय क्रिकेटरों से हाथ मिलाने के लिए उत्सुक नहीं हैं, लेकिन पूर्व सूचना दी जानी चाहिए.’ इसके अलावा, प्रबंधन ने खिलाड़ियों को राजनीतिक मुद्दों से दूर रहने और सिर्फ मैच पर ध्यान केंद्रित करने और भारत को हराने के लिए कहा है. Pakistan issues fresh threat to Team India ahead of Super 4 clash

पाइक्रॉफ्ट ने नहीं मांगी थी पीसीबी से माफी

इसके अलावा, मैच के लिए मैच रेफरी का फैसला अभी नहीं हुआ है, जबकि रिची रिचर्डसन के नाम पर विचार चल रहा है. यह मामला तब शुरू हुआ जब 14 सितंबर को हुए मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. तब से इस पर काफी कुछ कहा जा चुका है. पाकिस्तानी टीम ने धमकी दी थी कि अगर रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो वे यूएई के मैच से हट जाएंगे. बाद में पीसीबी ने पुष्टि की कि पाइक्रॉफ्ट को माफी मांग ली है. यूएई के खिलाफ मैच में पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी थी. हालांकि दूसरे दिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाइक्रॉफ्ट ने पीसीबी से कोई माफी नहीं मांगी थी.

21 सितंबर को फिर होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

21 सितंबर को होने वाले मैच से पहले पीसीबी के सूत्रों ने कहा, ‘हम भारतीय क्रिकेटरों से हाथ मिलाने के लिए उत्सुक नहीं हैं, लेकिन इस मामले पर पहले से स्पष्टता होनी चाहिए.’ हालांकि भारतीय टीम की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ऐसा लगता है कि प्रबंधन ने खिलाड़ियों को राजनीतिक मुद्दों से दूर रहने को कहा है. भारत के खिलाफ मुकाबले के बारे में बात करते हुए, सलमान अली आगा ने कहा, ‘हम सुपर फोर चरण में भारत समेत हर चुनौती के लिए तैयार हैं. हमें अपनी मध्यक्रम की बल्लेबाजी में सुधार करना होगा, जो एक चिंता का विषय है और इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है. इसके अलावा, हमने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. हमने अभी तक अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं किया है.’

आईसीसी ने पीसीबी पर कार्रवाई का बनाया मन

इस बीच शुक्रवार को पीसीबी ने अपने मीडिया मैनेजर द्वारा यूएई के खिलाफ एशिया कप मैच से पहले मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट और टीम अधिकारियों के बीच हुई बैठक का वीडियो बनाने का बचाव करते हुए कहा कि यह आईसीसी प्रोटोकॉल के दायरे में था. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजोग गुप्ता ने गुरुवार को पीसीबी को पत्र लिखकर खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के क्षेत्र (PMOA) संहिता के कई उल्लंघनों का हवाला दिया था जिसमें कोच माइक हेसन, कप्तान सलमान अली आगा और मैनेजर नवीद अकरम चीमा की बातचीत की रिकॉर्डिंग भी शामिल थी. आईसीसी ने पीसीबी की उस प्रेस विज्ञप्ति पर भी सवाल उठाया था जिसमें कहा गया था कि पाइक्रॉफ्ट ने माफी मांगी है जबकि इसमें स्पष्ट किया गया था कि रैफरी ने केवल एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के स्थल प्रबंधक द्वारा की गई गलतफहमी पर खेद व्यक्त किया था.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: इस दिन फिर पाकिस्तान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया, यहां देखें सुपर 4 का पूरा शेड्यूल

Asia Cup: हैंडशेक का कोई नियम नहीं, हार से बौखलाए पाकिस्तान का हथकंडा, पूर्व अंपायर अनिल चौधरी की दो टूक