ACB Trap: झारखंड के बोकारो में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गयी. धनबाद एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने कसमार ब्लॉक ऑफिस से दो जूनियर इंजीनियरों (कनीय अभियंता) को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इनमें जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार और जूनियर इंजीनियर राजीव रंजन शामिल हैं. मनरेगा के तहत मजदूर पेमेंट के लिए पैसे देने के एवज में इन्होंने रिश्वत मांगी थी.