EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

त्योहारों से पहले सस्ती हुई Suzuki टू-व्हीलर, Access से Gixxer तक मिल रही 18,000 की छूट


Suzuki two wheeler price cut: त्योहारों का सीजन शुरू होने से ठीक पहले सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने स्कूटर्स और बाइक्स की कीमतें घटा दी हैं। कंपनी ने यह फैसला सरकार के घोषित जीएसटी 2.0 सुधारों के बाद लिया है। अब 350cc से कम इंजन वाली टू-व्हीलर पर जीएसटी रेट 28% से घटकर 18% कर दी गई है। इसका पूरा फायदा अब सीधे ग्राहकों को मिलेगा।

किन-किन मॉडलों पर हुई कटौती

सुजुकी के सभी लोकप्रिय मॉडल्स पर कीमतों में कटौती की गई है। एक्सेस, एवेनिस, बर्गमैन स्ट्रीट, बर्गमैन स्ट्रीट EX, जिक्सर SF 250 जिक्सर, जिक्सर SF, जिक्सर 250, V-Strom SX 250 जैसे मॉडल्स पर 18,000 तक का डिस्काउंट मिलेगा।

—विज्ञापन—

स्कूटर की प्राइज लिस्ट

मॉडल पुरानी कीमत (ex-showroom, Delhi) नई कीमत (ex-showroom, Delhi) अंतर
Access 1,02,400 93,877 8,523
Avenis 94,000 86,177 7,823
Burgman Street 1,00,600 92,227 8,373
Burgman Street EX 1,17,700 1,07,902 Rs 9,798

बाइक की प्राइज लिस्ट

मॉडल पुरानी कीमत(ex-showroom, Delhi) नई कीमत (ex-showroom, Delhi) अंतर
GIXXER 1,38,401 1,26,881 11,520
GIXXER SF 1,47,901 1,35,590 12,311
GIXXER 250 1,98,501 1,81,976 Rs16,525
GIXXER SF 250 2,16,500 1,98,476 18,024
V-Strom SX 2,16,000 1,98,018 17,982

ये भी पढ़ें- 1.29 लाख तक सस्ती हुई Maruti Suzuki की गाड़ियां, यहां देखें हर मॉडल की कीमत

ग्राहकों को मिलेगा डबल फायदा

कंपनी ने कहा है कि यह कटौती सिर्फ खरीदारी की कीमतों तक सीमित नहीं है, बल्कि स्पेयर पार्ट्स और मेंटेनेंस की लागत भी कम होगी। यानी ग्राहक न सिर्फ नई बाइक या स्कूटर खरीदते समय पैसे बचाएंगे, बल्कि उसके रखरखाव पर भी कम खर्च करना होगा।

—विज्ञापन—

त्योहारों में बिक्री को मिलेगा बूस्ट

ऑटो इंडस्ट्री के लिए दशहरा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार हमेशा से सेल्स बढ़ाने का मौका होते हैं। अब कीमतों में इस कटौती से उम्मीद है कि सुजुकी की बाइक्स और स्कूटर्स की मांग और बढ़ेगी। इससे ग्राहकों को तो फायदा होगा ही, साथ ही टू-व्हीलर मार्केट को भी नई रफ्तार मिलेगी।

ये भी पढ़ें- TVS Jupiter का नया ब्लैक एडिशन, सबसे लंबी सीट और फाइंड माय व्हील्स जैसे फीचर्स से लैस