EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Ladli Behna Yojana : ई-केवाईसी नहीं करवाया तो नहीं आएंगे खाते में पैसे



Ladli Behna Yojana : महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की महिलाओं के लिए ई-केवाईसी करना जरूरी कर दिया है. इसे पूरा करने के लिए महिलाओं को दो महीने का समय दिया गया है. यह योजना 21 से 65 साल उम्र की महिलाओं के लिए है, जिनके परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम है. इन महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये मिलेंगे.

मंत्री अदिति तटकरे ने क्या कहा?

महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा, ‘‘योजना के सभी लाभार्थियों के लिए एक वेब पोर्टल पर ई-केवाईसी सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. उनसे अनुरोध है कि वे अगले दो महीनों में ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर लें.’’ उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह प्रक्रिया सरल और सुविधाजनक है और योजना में पारदर्शिता बनाए रखने तथा पात्र महिलाओं को नियमित लाभ सुनिश्चित करने के लिए सभी को इसे पूरा करना चाहिए.

तटकरे ने कहा कि यह प्रक्रिया भविष्य में अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी उपयोगी होगी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2024 में शुरू की गई इस योजना के तहत 2.25 करोड़ महिलाओं को पैसा मिलेगा.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : लड़की बहिन योजना को लेकर बड़ी खबर, इन महिलाओं को मिलेंगे केवल 500 रुपये

योजना के लाभार्थियों की जांच शुरू

कुछ दिन पहले आई खबर के अनुसार, महाराष्ट्र में लड़की बहिन योजना के लाभार्थियों की जांच शुरू हो गई है. सरकार ने कई ऐसे लाभार्थियों की पहचान की है, जो अन्य सरकारी योजनाओं का भी फायदा ले रहे हैं. ऐसे मामलों में अब उनकी मासिक राशि में कटौती की जा सकती है. सरकार का अनुमान है कि इस प्रक्रिया के बाद लाभार्थियों की संख्या में 10 से 15 लाख तक कमी आ सकती है. यह कदम योजना में पारदर्शिता लाने और केवल पात्र महिलाओं तक मदद पहुंचाने के लिए उठाया गया है. जांच पूरी होने के बाद संशोधित सूची जारी कर दी जाएगी.

The post Ladli Behna Yojana : ई-केवाईसी नहीं करवाया तो नहीं आएंगे खाते में पैसे appeared first on Prabhat Khabar.