EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

टीम इंडिया के लिए खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन, इस लीग में मेन इन ब्लू का बनेंगे हिस्सा


R Ashwin to play Hong Kong Sixes 2025 for Team India: भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 18 दिसंबर 2024 को टीम इंडिया से रिटायर हो चुके थे. उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद अश्विन ने आईपीएल खेलने की बात कही थी, लेकिन  2025 का सीजन खेलने के बाद उन्होंने इसे भी अलविदा कह दिया. अपने आईपीएल संन्यास में उन्होंने दुनिया भर की लीग में खुद को खेलने के लिए स्वतंत्र बताया था. इसके बाद उनके कई टीमों से जुड़ने की खबरें आईं. लेकिन बात नहीं बनी, हालांकि अब उनके हांगकांग की लीग में खेलने पुष्टि हो गई है. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब हांगकांग सिक्सेस 2025 में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे. इस बात की पुष्टि हांगकांग क्रिकेट ने गुरुवार, 18 सितंबर को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की.

हांगकांग क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “महान भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हांगकांग को रोशन करने के लिए तैयार हैं! वह हांगकांग सिक्सेज 2025 में टीम इंडिया का अहम हिस्सा होंगे, जो 7 से 9 नवंबर तक आयोजित होगा. प्रशंसकों को तेज और मनोरंजक क्रिकेट फॉर्मेट में अश्विन की जादुई गेंदबाजी देखने का दुर्लभ मौका मिलेगा. तैयार हो जाइए हांगकांग क्रिकेट का शानदार नजारा आपका इंतजार कर रहा है.” हांगकांग सिक्सेस 2024 संस्करण में टीम इंडिया की कप्तानी रॉबिन उथप्पा ने की थी. उस टीम में केदार जाधव, मनोज तिवारी, स्टुअर्ट बिन्नी, शाहबाज़ नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी और भरत चिपली भी शामिल थे.

अश्विन का क्रिकेट करियर

अश्विन ने जून 2010 से दिसंबर 2024 तक भारत के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले. अपने 14 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने टेस्ट में 537, वनडे में 156 और टी20I में 72 विकेट झटके. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 3503 रन और वनडे में 63 पारियों में 707 रन बनाए. अश्विन ने अपना आखिरी प्रतियोगी क्रिकेट मैच 20 मई 2025 को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए. 

अश्विन की किन लीगों में हो सकती है हिस्सेदारी

अश्विन और उनकी टीम सीएसके के बीच कुछ अनबन की खबरें आईं, साथ ही उन्होंने टीम के कुछ निर्णयों को लेकर भी सवाल उठाए और उसके बाद उन्होंने अपने आईपीएल करियर पर विराम लगा दिया. आईपीएल से संन्यास की घोषणा करते समय अश्विन ने कहा था कि वह दुनिया की विभिन्न लीगों में खेलते रहेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने दुबई में होने वाली ILT20 लीग में खेलने के लिए आयोजकों से बात की थी. साथ ही अश्विन बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 संस्करण में खेल सकते हैं. पिछले महीने यह भी खबर आई थी कि अश्विन द हंड्रेड प्रतियोगिता में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इन सबसे पहले अश्विन हांगकांग सिक्सेज में खेलेंगे और इसकी पुष्टि भी हो गई है.

ये भी पढ़ें:-

नुवान तुषारा ने रचा इतिहास, लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली, बने एशिया कप के 5वें टॉप बॉलर

मनमानी की हद पार करने वाले पाकिस्तान को मिलेगी सजा, ICC ने PCB की करतूत पर भेजा लेटर; कार्रवाई की तैयारी शुरू

250वां T20I मैच खेलने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनेगी इंडिया, पहले स्थान पर है ये टीम, जानें अब तक का सफर