EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

DUSU Chunav 2025: सुनी जाएगी युवा की आवाज या सत्ता का शोर? बैलेट पेपर से बिगर पिक्चर


DUSU Election Results 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी का नॉर्थ कैंपस राजनीतिक रंगमंच में तब्दील है। डीयू के मल्टीपर्पस हॉल में सुबह 8 बजे से दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) चुनाव की वोट काउंटिंग शुरू हो चुकी है। 153100 रजिस्ट्रर्स वोटर्स में से 39.45% ने 18 सितंबर को वोटिंग की थी।

नतीजे कुछ देर में घोषित होंगे। लेकिन इससे पहले एक सवाल है कि क्या (DUSU Election) ये चुनाव सिर्फ चार पदों (प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी) की जंग है, या फिर नेशनल पॉलिटिक्स का मिनिएचर मॉडल?

—विज्ञापन—

डूसू अध्यक्ष पद में कौन जीता? Who won the DUSU Elections 2025

जानकारी के अनुसार इस बार डूसू अध्यक्ष पद के लिए ABVP के आर्यन मान, NSUI की जोस्लिन नंदिता चौधरी और लेफ्ट अलायंस की अंजली के बीच कांटे की टक्कर है। वोटिंग के दौरान नॉर्थ कैंपस पर ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। इससे पहले प्रचार में छात्रों ने वाई-फाई, हॉस्टल सुविधाओं और कैंपस सेफ्टी समेत हर साल की तरह अपनी कई डिमांड दोहराई।

—विज्ञापन—

50% जेंडर कोटा होने के बावजूद सिर्फ 7 महिलाएं चुनाव मैदान में क्यों?

फिलहाल मतगणना स्थल पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात है। बता दें दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व में ऑर्डर दिया था कि नतीजे आने के बाद कोई विजय जुलूस (Victory Processions) नहीं निकालेगा। बता दें DUSU Elections 2025 में इस बार कुल 21 कैंडिडेट्स हैं जिनमें 50% जेंडर कोटा होने के बावजूद सिर्फ 7 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं।

क्या होता है डूसू का काउंटिंग प्रोसेस, कौन आगे?

ABVP का दावा है वह इस बार 4-0 का स्वीप लगाकर अपनी जीत पक्की करेगी। उधर, X (पूर्व ट्विटर) पर #DUSUChunav ट्रेंड कर रहा है, जहां मीम्स जैसे “NOTA > सबके प्रॉमिसेस” वायरल हो रहे हैं। लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक काउंटिंग में अभी कोई क्लियर लीड नहीं है लेकिन प्रेसिडेंट पोस्ट पर आर्यन मान और जोस्लिन नंदिता के बीच कड़ा मुकाबला है।

ये भी पढ़ें: 22 हफ्ते के बाद अबॉर्शन का क्या है नियम? दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला