EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

50 साल की उम्र में भी अमीषा पटेल ने क्यों नहीं की शादी, कहा- मुझसे आधी उम्र के लड़के मुझे डेट पर ले जाना चाहते हैं


Ameesha Patel: कहो ना प्यार है और गदर जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अभी तक शादी नहीं की है. अमीषा अभी तक सिंगल है. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक शादी क्यों नहीं की, इसे लेकर उन्होंने एक लेटेस्ट इंडरव्यू में बात की. अमीषा ने बताया कि उन्होंने शादी से इसलिए मना किया क्योंकि उनसे एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने को कहा गया था. इसके लिए वह बिल्कुल तैयार नहीं थी.

50 साल की उम्र में भी क्यों सिंगल हैं अमीषा पटेल?

50 साल की उम्र में भी सिंगल रहने पर अमीषा पटेल ने यूट्यूब रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा, “जो लोग आपसे सच में प्यार करते हैं, वे आपके करियर को आगे बढ़ने देंगे. मैंने अपने करियर के लिए बहुत कुछ खोया है और प्यार के लिए भी बहुत कुछ गंवाया है. कई बार मैंने एक चीज छोड़कर दूसरी चुनी और दोनों से ही सीख मिली.

अमीषा पटेल बोलीं- मैं शादी के लिए बिल्कुल तैयार हूं

अमीषा पटेल ने आगे कहा, “मैं शादी के लिए बिल्कुल तैयार हूं, बस शर्त ये है कि कोई सही इंसान मिल जाए. कहते हैं न, ‘जहां चाह, वहां राह,’ तो जो इंसान हर परिस्थिति में मेरे साथ खड़ा रहे और मौके पर चौका मार ले, वही मेरा जीवनसाथी होगा. आज भी मुझे अच्छे-खासे परिवारों से कई तरह के रिश्तों के प्रस्ताव आते रहते हैं. मुझसे आधी उम्र के लड़के भी मुझे डेट पर ले जाने की ख्वाहिश रखते हैं और मैं इसके लिए ओपन हूं क्योंकि असल में आदमी का मैच्योर होना जरूरी है. मैंने कई ऐसे लोगों से भी मुलाकात की है जो उम्र में मुझसे बड़े थे, लेकिन उनकी सोच और समझ मक्खी जैसी छोटी थी.”

गदर 2 ने दुनियाभर में 686 करोड़ कमाए

अमीषा पटेल की की फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर रही थी, जिसमें उनके साथ सनी देओल थे. उन्होंने फिल्म में सकीना का किरदार निभाया था और इसने दुनियाभर में करीब 686 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद वह फिल्म तौबा तेरा जलवा में दिखी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. मूवी में उनके साथ जतिन खुराना और एंजेला थे.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Prediction: ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स उत्साहित, कहा- अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी