EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

19 सितंबर को गर्जन के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, 40 किमी की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं


Aaj Ka mausam: झारखंड में 19 सितंबर को गर्जन के साथ वर्षा और वज्रपात होने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी है. आईएमडी के मौसम केंद्र रांची ने येलो अलर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी है. कहा है कि झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की संभावना है. कुछ जगहों पर वर्षा भी होगी.

3 दिन में 2-3 डिग्री गिरेगा अधिकतम तापमान

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड के उच्चतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 3 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आ सकती है. शुक्रवार को राज्य में लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.

झारखंड में सबसे ज्यादा 26.6 मिमी वर्षा रामगढ़ में

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की वापसी शुरू हो गयी है. अभी मानसून की बठिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, दौसा और भुज से वापसी हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून सामान्य रहा. अधिकतर जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 26.6 मिलीमीटर वर्षा रामगढ़ में हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Aaj Ka mausam: पाकुड़ का तापमान 36.1 डिग्री पहुंचा

इस दौरान राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.1 डिग्री सेंटीग्रेड पाकुड़ में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में रिकॉर्ड किया गया है. अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री सेंटीग्रेड से 4 डिग्री सेंटीग्रेड तक की वृद्धि देखी गयी. इस दौरान अधिकतम पारा सामान्य या सामान्य से अधिक रहा. न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. हालांकि, यह कुछ जगहों पर सामान्य से अधिक रहा.

झारखंड में मानसून के दौरान हुई 19 फीसदी अधिक बारिश

झारखंड में इस साल मानसून के दौरान अब तक सामान्य से 19 फीसदी अधिक बारिश हुई है. प्रदेश में 944.5 की जगह 1123.7 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. वहीं, पिछले सप्ताह के दौरान हुई बारिश की बात करें, तो 145.6 मिलीमीटर सामान्य वर्षा की तुलना में 112.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 23 फीसदी कम है.

19 सितंबर को रांची में दो बार वर्षा होने का अनुमान

मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी रांची में 19 सितंबर को आसमान में बादल छाये रहेंगे. एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. कहा है कि उच्चतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के बंदियों को अब सप्ताह में 3 दिन मिलेगा नॉन-वेज, धनबाद में बोले कारा महानिरीक्षक

जेपीएससी ने हाइकोर्ट को बताया, असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का जल्द जारी होगा विज्ञापन

रांची पहुंचे सीडीएस अनिल चौहान, बोले- फौज में भाई-भतीजावाद नहीं, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कही ये बात

रांची में 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ, अपर सचिव बोले- पोषण से भरपूर झारखंडी व्यंजन को ग्लोबल बनायें