बेगूसराय. जिले भर में उत्साहपूर्वक भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. जहां देर शाम तक पूता की धूम रही. कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम तो कहीं भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. रामवरण सिंह एपेक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण में भव्य पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उपस्थित हुए मौके पर समाजसेवी रामवरण सिंह ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. मौके पर मंत्री भगवान विश्कर्मा पूजनोत्सव को लेकर उपस्थित कामगारों व प्रतिनिधियों को बधाई दिया. इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया. खोदावंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को देव शिल्पी विश्वकर्मा की पूजा पारंपरिक तरीके से उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर मां बजाज मोटर्स सेल एंड सर्विस बाड़ा, सुनयना कोल्ड स्टोरेज फतेहपुर, पानी प्लांट सीमान चौक, आरपीएस इण्टरप्राइजेज सह मिशा लेयर फार्म मटिहानी सहित अन्य वाहन मालिकों, विभिन्न एजेंसी संचालकों ने विधि विधान के साथ विशेष पूजा अर्चना की. वाहनों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. कहीं कहीं इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर तारा सर्कल चौक, बाड़ा, दौलतपुर सहित अन्य जगहों पर बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया. डंडारी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. वाहनों सहित अन्य उपकरणों की भी पूजा की गयी. मान्यता है कि यह सूर्य के पारगमन (संक्राति) की तिथि होती है. जिसे भगवान विश्वकर्मा के अवतरण का दिन माना जाता है. हिन्दू मान्यता के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को श्रृष्टि का प्रथम शिल्पकार माना जाता है. जिन्होंने स्वर्गलोक, पुष्पक विमान, द्वारका नगरी और विभिन्न देवताओं के अस्त्र और शस्त्र बनाये थे. इसलिए इंजीनियरों, कारीगरों, श्रमिकों एवं श्रद्धालुओं के लिए यह दिन कामकाज में सफलता और प्रगति की कामना करने के लिए विशेष महत्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है