Ajey में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाने पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मामला गंभीर हो जाता है
Ajey: The Untold Story of a Yogi- अभिनेता परेश रावल इन दिनों अपनी नई फिल्म “अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी” को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर आधारित बायोपिक है. रिलीज से पहले फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की तरफ से कई अड़चनों का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस फिल्म को बिना किसी कट के मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अब यह फिल्म थिएटरों में 19 सितम्बर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बीच एक्टर परेश रावल ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात की है.
राजनीतिक विषय पर फिल्म बनाना चुनौतीपूर्ण
इस बारे में परेश रावल ने कहा, “आजकल कोई भी फिल्म बनाना आसान नहीं है. सोशल मीडिया कभी सही तो कभी गलत तरीके से किसी भी मुद्दे पर हावी हो जाता है. लेकिन अगर आपकी नीयत साफ है, इरादे सही हैं और आप ईमानदारी से फिल्म बना रहे हैं, तो फिर आपको आलोचनाओं की परवाह नहीं करनी चाहिए.”
अपने किरदार पर क्या बोले परेश रावल?
रावल का मानना है कि योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े और संवेदनशील किरदार पर फिल्म बनाना स्वाभाविक रूप से कठिन काम है. उन्होंने कहा, “योगी जी जैसे किरदार पर फिल्म बनती है, तो मामला गंभीर हो जाता है. ऐसे में CBFC भी ज्यादा सतर्क रहता है.”
CBFC की आपत्तियों पर बात करते हुए परेश रावल ने कोर्ट की सुनवाई को याद किया. उन्होंने कहा, “कोर्ट ने पूछा कि क्या आपने फिल्म देखी है या वह किताब पढ़ी है, जिस पर फिल्म आधारित है? उनका जवाब था- नहीं. तो फिर बिना होमवर्क किए आप आपत्ति कैसे जता सकते हैं?”
बायोपिक फिल्मों में सच्चाई छुपाया जाता है?
इस पर परेश रावल ने साफ कहा,”योगी जी आज भी सक्रिय राजनीति में हैं, उनका करियर चल रहा है. फिल्म उनकी जिंदगी के उस हिस्से पर आधारित है, जब तक वह राजनीति में नहीं आए थे. इसलिए इसमें छुपाने जैसा कुछ भी नहीं है. यह कहानी जनता के सामने है और इसे ‘अनकही’ कहना गलत होगा.”
यह भी पढ़े: Kalki 2: प्रभास की ‘कल्कि 2’ से कटा दीपिका पादुकोण का पत्ता, मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट