EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Asia Cup: अब एक और नीच हरकत की तैयारी में पाकिस्तान, ICC से करेगा सूर्या की शिकायत


Asia Cup: 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मुकाबला भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन मैदान के बाहर विवाद जारी हैं. नो हैंडशेक प्रकरण में एक नया मोड़ तब आया जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ आईसीसी के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराने पर विचार कर रहा है. पीसीबी सूर्यकुमार की मैच के बाद की टिप्पणियों से नाराज बताया जा रहा है, जहां उन्होंने भारत की 7 विकेट से जीत को ‘ऑपरेशन सिंदूर में शामिल हमारे सशस्त्र बलों’ को समर्पित किया और हाल ही में पहलगाम आतंकवादी हमले से प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि पीसीबी इसे एक खेल मंच पर दिया गया एक राजनीतिक बयान मानता है, जो उनके अनुसार खेल भावना का उल्लंघन करता है. Asia Cup Pakistan to complain to ICC against Suryakumar Yadav for talking about Pahalgam terror attack

रमीज राजा ने भी जताई सूर्या की बातों पर आपत्ति

तनाव को और बढ़ाते हुए, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कथित तौर पर उस समय गहरा आघात लगा, जब भारतीय टीम ने मैच से पहले और बाद में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया. इसे पारंपरिक रूप से सद्भावना और खेल भावना के संकेत के रूप में देखा जाता है. पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने सार्वजनिक रूप से अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ‘मेरी सबसे बड़ी आपत्ति भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा मैच के बाद की प्रस्तुति में कही गई बातों पर थी. वह संपादकीय महत्वपूर्ण बिंदु था.’

आईसीसी का दरवाजा खटखटाएगा पाकिस्तान

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पीसीबी को रविवार तक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराने का समय दिया है, यदि वे आगे बढ़ना चाहते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच अगला मुकाबला 21 सितंबर को होने वाला है. उस मुकाबले में भी भारत की ओर से उसी प्रकार का रवैया अपनाया जा सकता है, जैसा कि पिछले बार हुआ था. सबकी निगाहें आईसीसी की प्रतिक्रिया पर टिकी होंगी और इस बात पर भी कि अगले मुकाबले में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं. हालांकि देखा जाए तो मौजूदा पाकिस्तानी टीम भारत के आगे कहीं भी नहीं टिकती दिख रही.

सूर्या ने जीत भारतीय सेना को समर्पित की

मैच के बाद अपने बयान में सूर्यकुमार यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के लिए भारतीय सेना की प्रशंसा की और इस जीत को ‘पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना’ को समर्पित किया. उन्होंने इस जीत को पाकिस्तान को ‘करारा जवाब’ बताया और इस बात पर जोर दिया कि ‘खेल भावना से बढ़कर और भी कुछ है.’ हालांकि इन शब्दों की घरेलू स्तर पर सराहना हुई, लेकिन पीसीबी को इसपर आपत्ति है. सूत्रों ने बताया कि उनकी कानूनी टीम आईसीसी संहिता की धारा 3.1.2 के तहत विकल्पों पर विचार कर रही है, जो राष्ट्रीय बोर्डों को किसी घटना के सात दिनों के भीतर औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की अनुमति देती है.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: कपिल देव ने पाकिस्तान को लगाई लताड़, नो हैंडशेक विवाद पर दी बड़ी चेतावनी

World Athletics Championships: चूक गए नीरज चोपड़ा, पदक नहीं मिला, लेकिन पाकिस्तान को हराया