EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Pawan Singh का छलका दर्द, अक्षरा संग रिश्ते पर कही दिल छू लेने वाली बात, देखें VIDEO


Pawan Singh: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह इस समय ‘राइज एंड फॉल’ शो में प्रतियोगी के रूप में शामिल हैं. शो की चर्चाओं में बने रहने का एक बड़ा कारण पवन सिंह भी हैं. रविवार को शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें अभिनेता ने अपनी शादीशुदा जिंदगी और रिश्तों पर खुलकर बात की. प्रोमो में पवन सिंह अपनी पहली पत्नी को याद कर भावुक नजर आए.

पहली पत्नी की याद में छलका दर्द

एमएक्स प्लेयर पर आए नए प्रोमो में पवन सिंह ने प्रतियोगियों से बातचीत करते हुए कहा, “मेरी शादी एक लड़की से हुई थी. उसने तीन महीने में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह देवी थी, जिसे मैंने खो दिया.” इस बात से साफ है कि पवन सिंह के दिल में अपनी पहली पत्नी के लिए बहुत सम्मान और भावनाएं हैं.

फिर हुआ जीवन में प्यार

पवन सिंह ने आगे बताया, “कुछ साल बाद जीवन में कुछ और नजदीकियां बढ़ीं. लगातार काम करते हुए, किसी से संबंध बने, लेकिन परिवार वाले खुश नहीं थे. फिर उन्होंने कहीं और बसाया. जब जिंदगी बसी, तो उसमें भी धक्का लगा. मामला तलाक पर चल रहा है.” उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने बचपन से ठान लिया था कि उनके जीवन का फैसला परिवार वाले करेंगे और वह लव मैरिज नहीं कर सकते. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि किनके साथ उनकी नजदीकियां बढ़ीं.

पवन सिंह का निजी जीवन

पवन सिंह की पहली शादी 2014 में प्रिया कुमारी सिंह से हुई थी. दुर्भाग्यवश शादी के तीन महीने बाद उनका निधन हो गया. इसके बाद अभिनेता और अक्षरा सिंह के बीच नजदीकियां बढ़ने की खबरें आईं, और कहा गया कि दोनों शादी करने वाले हैं. वहीं 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी कर ली, जो सभी के लिए चौंकाने वाली खबर थी.

यह भी पढ़ें: Rise And Fall: पवन सिंह के स्टेटमेंट ने मचाया बवाल, नयनदीप को कहा- ‘साड़ी और बिंदी पहनो’