EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

“हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे, फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा”, राहुल गांधी पर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर का तंज


BJP on Rahul Gandhi: बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े वाले आरोप पर तंज कसा है. सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि उन्होंने आरोपों की राजनीति को अपना आभूषण बना लिया है. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि चुनाव दर चुनाव हार और जनता से नकार दिए जाने वाले इस नेता के नेतृत्व में कांग्रेस करीब 90 चुनाव हारी है. ठाकुर ने आरोप लगाया कि इससे राहुल गांधी की हताशा और निराशा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.

‘निराधार आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत’- अनुराग ठाकुर

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि आरोपों की राजनीति को राहुल गांधी ने अपना आभूषण बना लिया है. जब इन्हीं के लगाए गए आरोपों को चुनाव आयोग सत्यापित करने कहती है तो ये पीठ दिखाकर भाग जाते हैं. शपथ पत्र देने कहा जाता है तो मुकर जाते हैं. गलत और निराधार आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत बन गई है. आरोप लगाने के बाद माफी मांगने का काम और कोर्ट से फटकार खाने का काम राहुल गांधी का हो गया है. हर मामले में इनको फटकार ही लगी है. आज की प्रेस वार्ता में हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा.”

हाइड्रोजन की जगह फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा- ठाकुर

राहुल गांधी की पीसी पर निशाने साधते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस में हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे, फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी 90 चुनाव हारी है. लगातार हार के कारण राहुल गांधी की हताशा और निराशा बढ़ती जा रहा है.

चुनाव आयोग ने खारिज किया राहुल गांधी के आरोप

इससे पहले गुरुवार को चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप को खारिज कर दिया. निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर ‘वोट चोरों’ की रक्षा करने के राहुल गांधी के आरोपों को गलत और निराधार बताया. निर्वाचन आयोग ने जोर देकर कहा कि संबंधित व्यक्ति का पक्ष सुने बिना कोई भी नाम हटाया नहीं जा सकता. आयोग ने कहा ‘‘राहुल गांधी की ओर से लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं. किसी भी वोट को ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति की ओर से नहीं हटाया जा सकता, जैसा कि गांधी ने गलत धारणा बनाई है.’’ निर्वाचन आयोग ने कहा कि 2023 में आलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम हटाने के ‘कुछ असफल प्रयास’ किए गए थे और मामले की जांच के लिए आयोग के अधिकारियों ने खुद एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

‘वोट चोरों’ और ‘लोकतंत्र के हत्यारों’ की रक्षा कर रहे हैं मुख्य निर्वाचन आयुक्त: राहुल

इससे पहले गुरुवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कथित वोट चोरी के खिलाफ अपनी मुहिम के दौरान आरोप लगाया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ‘लोकतंत्र की हत्या करने वालों’ और ‘वोट चोरों’ की रक्षा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में मीडिया से बात करते हुए कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलंद विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि कांग्रेस के मतदाताओं के नाम हटाने का प्रयास सुनियोजित तरीके से किया गया और इसमें सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि ज्ञानेश कुमार को वोट चोरों का संरक्षण देना बंद करना चाहिए और एक सप्ताह में निर्वाचन आयोग को कर्नाटक की सीआईडी के साथ पूरी जानकारी साझा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह ‘हाइड्रोजन बम’ नहीं है और वह आगे आने वाला है. (इनपुट- भाषा)