Trending Movies on Netflix: नेटफ्लिक्स हर हफ्ते नई कहानियां लेकर आता है, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो सीधे दर्शकों के दिल में जगह बना लेती हैं. कभी रोमांस, कभी थ्रिलर, कभी फैमिली ड्रामा तो कभी जबरदस्त एक्शन. ये फिल्में हर जॉनर का मजा देती हैं. इसी बीच इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 मूवीज ट्रेंड कर रही हैं, जो आपको एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज देने वाली हैं. अगर आप वीकेंड पर कुछ नया और दमदार देखने की सोच रहे हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है.
सैयारा – 18 जुलाई 2025
अहान पांडे और अनीत स्टारर सैयारा एक म्यूजिकल लव स्टोरी है. इसमें एक सिंगर और शायरा-पत्रकार के बीच की रोमांटिक जर्नी दिखाई गई है. टूटे दिल, उम्मीद और संगीत के सहारे उनका रिश्ता गहराता है. फिल्म प्यार, जुदाई और किस्मत की खूबसूरत कहानी पेश करती है.
इंस्पेक्टर जेंडे – 5 सितंबर 2025
ये एक सच्ची घटना पर आधारित थ्रिलर फिल्म है. इसमें इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने पहले एक खतरनाक सीरियल किलर कार्ल भोजराज को पकड़ा था. लेकिन जब वो अपराधी तिहाड़ जेल से भाग निकलता है, तो मुंबई में फिर से खौफ फैलाने लगता है. अब इंस्पेक्टर जेंडे और उनकी टीम का मिशन उसे पकड़ना और सच्चाई सामने लाना है.
मैटेरियलिस्ट – 13 जून 2025
ये फिल्म न्यूयॉर्क की डेटिंग लाइफ पर आधारित है. इसमें लुसी नाम की लड़की है, जो दूसरों का रिश्ता जोड़ने का काम करती है, यानी मैचमेकर है. लेकिन खुद के दिल के मामले में फंस जाती है. उसके सामने दो लोग आते हैं- एक उसका एक्स, जो जिंदगी से जूझ रहा है और दूसरा एक अमीर व स्टेबल इंसान. कहानी दिखाती है कि असली प्यार पैसों से नहीं, बल्कि जुड़ाव और दिल से होता है.
किंगडम – 31 जुलाई 2025
ये एक्शन और ड्रामा से भरी फिल्म है. इसमें राजाओं की राजनीति, षड्यंत्र और युद्ध दिखाया गया है. एक नौजवान योद्धा अपने राज्य और राजा की रक्षा के लिए लड़ाई करता है. फिल्म में बहादुरी, विश्वासघात और सत्ता की लड़ाई देखने को मिलेगी.
मेट्रो इन दिनों – 4 जुलाई 2025
ये फिल्म एक मॉडर्न लव स्टोरी है. इसमें चार कपल्स की कहानी दिखाई गई है, जो एक-दूसरे से जुड़ी हुई है. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में रिश्ते कैसे बदलते हैं, धोखा और भरोसे का क्या रोल होता है, ये सब इसमें दिखाया गया है. फिल्म का मैसेज है कि असली प्यार और रिश्तों की अहमियत समझना जरूरी है.
द रॉन्ग पेरिस – 12 सितंबर 2025
ये एक मजेदार रोमांटिक कॉमेडी है. डॉन नाम की लड़की को लगता है कि वो एक डेटिंग शो के लिए पेरिस (फ्रांस) जा रही है. लेकिन असल में शो की शूटिंग पेरिस (टेक्सास) में होती है. शुरुआत में वो गुस्सा होकर शो छोड़ना चाहती है, लेकिन आगे चलकर प्यार और ज़िंदगी उसे नए मोड़ पर ले जाते हैं.
तेहरान – 14 अगस्त 2025
ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. इसमें डीसीपी राजीव कुमार की कहानी है, जो एक बम धमाके के बाद मामले की गहराई में जाते हैं. जांच करते-करते वो तेहरान तक पहुंच जाते हैं, जहां आतंकवाद और राजनीतिक षड्यंत्र का जाल फैला हुआ है. कहानी में रोमांच और सस्पेंस भरा है.
मारीसन – 25 जुलाई 2025
ये एक इमोशनल जर्नी वाली फिल्म है. इसमें वेलायुधम और धाया नाम के दो किरदार नगेरकोइल से तिरुवन्नामलई तक एक सफर पर निकलते हैं. यह सफर उनके लिए सिर्फ रास्ते का नहीं, बल्कि दिल और आत्मा का भी होता है. दोनों को अपने डर, भावनाएं और उम्मीदों से जूझना पड़ता है.
मां – 27 जून 2025
काजोल की फिल्म मां एक हॉरर-थ्रिलर है जिसमें वो एक ऐसी मां का किरदार निभाती हैं जो अपने बच्चे की रहस्यमयी मौत के बाद अजीब घटनाओं का सामना करती है. फिल्म दिखाती है कि कैसे मातृत्व, प्यार और डर एक साथ मिलकर अलौकिक ताकतों से टकराते हैं.
कराटे किड: लेजेंड्स – 30 मई 2025
ये मशहूर Karate Kid फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है. इसमें एक नया कराटे छात्र दिखाया जाएगा, जो अपने गुरुओं से सीखकर चुनौतियों का सामना करता है. फिल्म का नाम लेजेंड्स है, इसलिए इसमें पुराने गुरुओं और कराटे की विरासत की झलक भी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: The Bads of Bollywood: शाहरुख की बहू बनेंगी लारिसा बोनेसी? शो के स्क्रीनिंग में दिखा आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का जलवा
ये भी पढ़ें: Rise And Fall: एलिमिनेट हुई नूरिन शा ने धनश्री वर्मा पर लगाया ‘विक्टिम कार्ड’ खेलने का आरोप, कहा- ‘इमेज सुधारने आई हैं’