Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: पॉपुलर डेली सोप “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” अपने दूसरे सीजन के साथ लौट आया है. मोस्ट अवेटेड सीरियल को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि ये टीआरपी चार्ट में ये टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है. नए सीजन में पसंदीदा कलाकार स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय, तुलसी और मिहिर के अपने किरदारों को दोहराते हुए नजर आ रहे हैं.
परी, अजय और उसके परिवार पर लगाती है ये आरोप, पुलिस कर लेंगे गिरफ्तार
“क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” के लेटेस्ट ट्रेक परी की टूटी हुई शादी के इर्द-गिर्द घूमती है. अजय और उसके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद, परी विरानी परिवार में लौट आई है. हालांकि अजय लगाए गए आरोपों का खंडन करता है. वह तुलसी को सारी बातें समझाता है, लेकिन परी वहां आती है और घटनाओं को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है. जिसके परिणामस्वरूप उसके पति अजय और उसके ससुराल वाले परिवार को गिरफ्तार कर लिया जाता है. इसी बीच, ऑफिस में अंगद और वृंदा के बीच एक रिश्ता बन रहा है, लेकिन मिताली उनके बढ़ते रिश्ते को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है.
वृंदा परी को एक्सपोज करने के लिए करेगी ये काम
“क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” की अपकमिंग कहानी में, अजय और उसके परिवार की गिरफ्तारी के समय वृंदा मौजूद रहेगी. वह परी को परिणाम भुगतने की चेतावनी देगी. इसके बाद, वृंदा तुलसी को ढूंढ़कर बताएगी कि उसने परी को रणविजय को वीडियो कॉल करते देखा था. वृंदा के बयान के बावजूद, तुलसी उसकी बात पर यकीन नहीं करेगी, बल्कि उसे डांटेगी और परी के चेहरे पर पड़े जख्मों को सबूत बताएगी.
वृंदा, तुलसी को अपनी चॉल में बुलाकर बताएगी सच
वृंदा जल्द ही रणविजय से कबूल करवाएगी कि परी ने न सिर्फ शादी बर्बाद की, बल्कि अपने ससुराल वालों को भी जेल भेज दिया. वह तुलसी को अपनी चॉल में बुलाकर उसे स्थिति समझाएगी. तुलसी के पहुंचने पर परी भी वहां मौजूद होगी. क्या तुलसी परी की सच्चाई जान जाएगी या फिर कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट आएगा, ये आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा.
यह भी पढ़ें- Kalki 2: प्रभास की ‘कल्कि 2’ से कटा दीपिका पादुकोण का पत्ता, मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट