Bihar News: बिहार की सियासत इस समय चुनावी मोड में है. विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है और सत्ताधारी एनडीए तथा विपक्षी महागठबंधन दोनों ही मतदाताओं को साधने में जुटे हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को लुभाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने घोषणा की है कि अब ग्रेजुएट बेरोजगारों को भी अधिकतम दो साल तक 1000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा. यह लाभ मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत मिलेगा.
योग्यता और उम्र सीमा
अब तक यह योजना केवल इंटर पास बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए थी. लेकिन अब कला, विज्ञान और वाणिज्य में स्नातक डिग्री हासिल करने वाले 20 से 25 वर्ष के ऐसे युवाओं को भी इसका लाभ मिलेगा, जो कहीं अध्ययनरत नहीं हैं और न ही उनके पास कोई नौकरी या स्वरोजगार है. इन युवाओं को सरकार दो साल तक हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता देगी. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि यह राशि युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और स्किल ट्रेनिंग में काम आएगी.
युवाओं को सशक्त बनाने पर सरकार का फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से ही उनकी सरकार का फोकस युवाओं को सशक्त बनाने पर रहा है. उन्होंने दावा किया कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए कौशल विकास के कार्यक्रमों को मजबूती दी जा रही है ताकि युवा नौकरी के लिए सक्षम बन सकें.
सियासी मायने
नीतीश कुमार का यह ऐलान केवल आर्थिक राहत नहीं बल्कि एक बड़ा चुनावी संदेश भी है. बिहार में 2025 का चुनाव पूरी तरह से बेरोजगारी और रोजगार के मुद्दे पर केंद्रित होता दिख रहा है. विपक्षी नेता तेजस्वी यादव लगातार अपनी 17 महीने की सरकार में दी गई नौकरियों का हवाला देकर नीतीश सरकार पर दबाव बना रहे हैं. ऐसे में नीतीश का यह कदम युवाओं को सीधा संदेश देता है कि सरकार उनके साथ खड़ी है.
युवा वर्ग को साध सकता है एनडीए
विशेषज्ञ मानते हैं कि इस योजना से उन ग्रेजुएट बेरोजगारों का एक बड़ा वर्ग प्रभावित होगा, जो अब तक इंटर पास भत्ता योजना से बाहर थे. खासकर शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों के युवा इसका सीधा लाभ पाएंगे. इससे चुनाव में युवा मतदाताओं के बीच एनडीए की पकड़ मजबूत हो सकती है.
Also Read: Bihar Politics: लालू परिवार में संजय यादव पर घमासान! मीसा-तेजप्रताप के बाद अब रोहिणी भी नाराज…