EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फ्लॉप कमाई के बावजूद ‘द बंगाल फाइल्स’ ने बनाया 3 रिकॉर्ड, लिस्ट में संजय दत्त-सोनू सूद की फिल्में शामिल


The Bengal Files Box Office: विवेक अग्निहोत्री की ‘फाइल्स ट्रायोलॉजी’ की अंतिम किस्त, ‘द बंगाल फाइल्स’, बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खींचने में असफल रही. 5 सितंबर को रिलीज हुई इस राजनीतिक ड्रामा फिल्म को सोशल मीडिया पर नेटिजन्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन थिएटर्स में दर्शक न के बराबर पहुंचे.

13 दिनों के रन के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ ₹15.39 करोड़ तक पहुंच पाया है, जिससे यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. हालांकि, इसके बावजूद इसने 3 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है, जिसमें संजय दत्त और सोनू सूद जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में शामिल हैं.

द बंगाल फाइल्स ने किन फिल्मों को दी मात?

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 13वें दिन भारत में ₹0.46 करोड़ का कलेक्शन किया और कुल कलेक्शन ₹15.39 करोड़ हो गया. इसके साथ ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है:

  • संजय दत्त की ‘द भूतनी’ – ₹9.57 करोड़
  • ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ – ₹10.35 करोड़
  • सोनू सूद की ‘फतेह’ – ₹13.36 करोड़

द बंगाल फाइल्स का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

The Bengal Files Collection Day 1- 1.75 करोड़ रुपये
The Bengal Files Collection Day 2- 2.25 करोड़ रुपये
The Bengal Files Collection Day 3- 2.75 करोड़ रुपये
The Bengal Files Collection Day 4- 1.15 करोड़ रुपये
The Bengal Files Collection Day 5- 1.35 करोड़ रुपये
The Bengal Files Collection Day 6- 1 करोड़ रुपये
The Bengal Files Collection Day 7- 1 करोड़ रुपये
The Bengal Files Collection Day 8- 0.6 करोड़ रुपये
The Bengal Files Collection Day 9- 1.15 करोड़ रुपये
The Bengal Files Collection Day 10- 1.1 करोड़ रुपये
The Bengal Files Collection Day 11- 0.4 करोड़ रुपये
The Bengal Files Collection Day 12- 0.5 करोड़ रुपये
The Bengal Files Collection Day 13- 0.46 करोड़ रुपए

Total Collection- 15.39 करोड़ रुपये

यह भी पढ़े: Baaghi 4 Box Office Records: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने बनाया एक और रिकॉर्ड, कमल हासन के बाद विजय देवेरकोंडा की फिल्म को दी मात