EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फैमिली कंफर्ट वाली TATA Tiago पर जबरदस्त डिस्काउंट, GST रेट बदलाव के बाद 72,000 से ज्यादा की बचत


TATA Tiago Price Cut After GST: टाटा मोटर्स की टियागो हमेशा से ही एक भरोसेमंद और स्टाइलिश हैचबैक मानी जाती है. मजबूत बिल्ड क्वालिटी, मॉडर्न डिजाइन और पेट्रोल के साथ-साथ फैक्ट्री-फिटेड CNG ऑप्शन के कारण ये कार एंट्री-लेवल सेगमेंट में सबसे पॉपुलर रही है. अब सरकार की नई जीएसटी पॉलिसी से इसकी कीमतें और भी किफायती हो गई हैं.

पहले कितने था टैक्स

अब तक टाटा टियागो समेत 4 मीटर से छोटी पेट्रोल कारों (1.2-लीटर इंजन तक) पर 28% जीएसटी और 1% सेस, यानी कुल 29% टैक्स लगता था. इसी वजह से कीमतें थोड़ी ज्यादा थीं और खरीदारों पर एक्स-शोरूम प्राइस का बोझ बढ़ जाता था.

—विज्ञापन—

नई GST पॉलिसी से बड़ा फायदा

22 सितंबर 2025 से लागू हुई नई GST 2.0 के तहत अब इन कारों पर सिर्फ 18% फ्लैट जीएसटी लगेगा. यानी सीधे-सीधे 11% की टैक्स कटौती. इसका असर टियागो की एक्स-शोरूम कीमत पर दिख रहा है और ग्राहक लगभग 72,000 तक बचत कर सकते हैं.

पेट्रोल वेरिएंट की नई कीमतें

टाटा टियागो के पेट्रोल वेरिएंट चाहे बेस XE हो या टॉप मॉडल XZ Plus सभी की कीमत में अच्छी कमी आई है. इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो एंट्री-लेवल हैचबैक में एक भरोसेमंद और किफायती विकल्प तलाश रहे हैं.

—विज्ञापन—
Tiago वेरिएंट पुरानी कीमत (Ex-showroom) नई कीमत (Ex-showroom) छूट छूट(%)
XZA 7,54,990 रुपये 6,90,790 रुपये 64,200 8.50%
XZ Plus 7,39,990 रुपये 6,76,990 रुपये 63,000 8.51%
XZ Plus (DT) 7,39,990 रुपये 6,76,990 रुपये 63,000 8.51%
XZ 6,99,990 रुपये 6,40,390 रुपये 59,600 8.51%
XTA 6,89,990 रुपये 6,31,290 रुपये 58,700 8.51%
XT 6,34,990 रुपये 5,80,990 रुपये 54,000 8.50%
XM 5,79,990 रुपये 5,30,690 रुपये 49,300 8.50%
XE 4,99,990 रुपये 4,57,490 रुपये 42,500 8.50%

ये भी पढ़ें- Mahindra XUV700 की कीमत 1.43 लाख तक घटी

CNG वेरिएंट भी हुए सस्ते

CNG वेरिएंट पर भी वही नियम लागू हुआ है. पहले जहां इन पर 29% टैक्स लगता था, अब सिर्फ 18% जीएसटी लगेगा. इसका मतलब है कि फैक्ट्री-फिटेड CNG वाली टियागो भी अब पहले से सस्ती मिलेगी और लंबी अवधि में ईंधन खर्च पर और बचत होगी.

Tiago वेरिएंट पुरानी कीमत (Ex-showroom) पुरानी कीमत Ex-showroom) छूट छूट(%)
XZA CNG 8,54,990 रुपये 7,82,190 रुपये 72,800 8.51%
XZ CNG 7,99,990 रुपये 7,31,890 रुपये 68,100 8.51%
XTA CNG 7,89,990 रुपये 7,22,790 रुपये 67,200 8.51%
XT CNG 7,34,990 रुपये 6,72,490 रुपये 62,500 8.50%
XM CNG 6,79,990 रुपये 6,22,090 रुपये 57,900 8.51%
XE CNG 5,99,990 रुपये 5,48,990 रुपये 51,000 8.50%

TATA Tiago के फीचर्स और माइलेज

टियागो सिर्फ कीमत की वजह से ही खास नहीं है, बल्कि इसके फीचर्स भी इसे वैल्यू-फॉर-मनी बनाते हैं. इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग्स और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. जहां तक माइलेज की बात है, पेट्रोल वेरिएंट लगभग 19 kmpl तक देता है, वहीं CNG वेरिएंट करीब 26 km/kg का शानदार माइलेज ऑफर करता है. इस लिहाज से यह कार रोजाना इस्तेमाल और लंबी दूरी दोनों के लिए बेहतरीन विकल्प है.

ये भी पढ़ें- Skoda kylaq पर बंपर डिस्काउंट, 1.19 लाख तक की छूट

कब से लागू होंगी नई दरें?

नई जीएसटी रेट 22 सितंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं. यानी इस तारीख के बाद जिन भी टियागो यूनिट्स की डिलीवरी या इनवॉइस होगा, उनमें नई घटाई हुई कीमत लागू होगी.

अगर आप इस समय एक एंट्री-लेवल हैचबैक खरीदने की सोच रहे हैं, तो टाटा टियागो आपके लिए सही विकल्प है. नई जीएसटी रेट के बाद यह और भी किफायती हो गई है और फीचर्स व माइलेज के हिसाब से अपने सेगमेंट की बेस्ट वैल्यू-फॉर-मनी कार साबित होती है.