EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Saifullah Kasuri Threat Modi Kashmir: ‘नदियां और डैम हमारे होंगे’, कसूरी ने मोदी को दी सीधी धमकी; ऑपरेशन सिंदूर के बाद लश्कर का तांडव


Saifullah Kasuri Threat Modi Kashmir: 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के भीतर मौजूद आतंकी ढांचों पर सटीक वार किया. इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों को बड़ा नुकसान हुआ. तभी से पाकिस्तान का आतंकी नेटवर्क बौखलाया हुआ है. अब इसका सबूत एक नया वीडियो है, जिसमें लश्कर का सीनियर कमांडर भारत और पीएम मोदी को खुली धमकी देता नजर आ रहा है.

Saifullah Kasuri Threat Modi Kashmir: लश्कर कमांडर का धमकी भरा वीडियो

वीडियो करीब दो मिनट लंबा है. इसमें लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी कैमरे पर सीधे प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करता है. वह कहता है कि “यह कठिन समय है, लेकिन हम अपने भाइयों के खून का बदला लेंगे. जल्द ही जम्मू-कश्मीर की नदियां और डैम हमारे होंगे.” कसूरी को पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. भारतीय एजेंसियों के मुताबिक, वह The Resistance Front (TRF) का भी हैंडलर है और हिज्बुल मुजाहिदीन समेत कई संगठनों से मिलकर हमलों की साजिशें रचता है.

राहत के नाम पर आतंक का खेल

नेटवर्क एट्टिन के अनुसार, पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की मदद के नाम पर आतंकी संगठन खुलेआम काम कर रहे हैं. बहावलपुर (साउथ पंजाब) इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जो जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का गढ़ माना जाता है. पाकिस्तान सरकार और सेना इन संगठनों को फ्लड रिलीफ फंड के नाम पर पैसा देती है. इस पर कोई ऑडिट नहीं होता और यह पैसा सीधे आतंकी ढांचे को मजबूत करने में लगता है.

कसूरी की भूमिका और ISI की शह

भारतीय एजेंसियों के अनुसार, सैफुल्लाह कसूरी लश्कर का सीनियर कमांडर है जो लॉजिस्टिक और टैक्टिकल स्तर पर कई आतंकी समूहों को जोड़कर प्लानिंग करता है. वह पाकिस्तान और पीओके में खुलेआम रैलियां करता है. भारत विरोधी भाषण देकर युवाओं को भड़काता है. उसकी गतिविधियों को पाकिस्तानी सरकार और सेना से सीधी शह मिलती है. ISI का संरक्षण और राजनीतिक शील्डिंग उसके पीछे खड़ी रहती है.

लश्कर कमांडर का यह धमकी भरा वीडियो ऐसे समय पर आया है जब एक दिन पहले ही जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर ने स्वीकार किया कि मसूद अजहर के परिवार को ऑपरेशन सिंदूर में तबाह कर दिया गया. यह वीडियो 16 सितंबर को सामने आया और अब कसूरी की धमकी ने पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क की बेचैनी और साफ कर दी है.

पढ़ें: 1000 में दुबई फतह! यूट्यूबर ने किया कमाल, पराठा-चाय से लेकर बुर्ज खलीफा तक का लूटा खूब मजा 

अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाक की पोल

पाकिस्तान लंबे समय से FATF (Financial Action Task Force) और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दावा करता है कि वह आतंकी फंडिंग पर लगाम कस रहा है. लेकिन हकीकत कुछ और है. कसूरी जैसे आतंकी नेताओं के वीडियो और राहत फंड के नाम पर हो रही फंडिंग यह साबित करती है कि आतंकी संगठन वहां न सिर्फ जिंदा हैं बल्कि राज्य की मदद से और मजबूत हो रहे हैं.

कुल मिलाकर, ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क को गहरी चोट दी है. जैश जैसे संगठन अपने नुकसान को स्वीकार कर रहे हैं और लश्कर जैसे नेता बौखलाकर धमकियां दे रहे हैं. यह साफ है कि भारत की सर्जिकल कार्रवाई ने आतंकियों के हौसले तोड़े हैं, लेकिन पाकिस्तान की जमीन पर आतंक की जड़ें अभी भी उतनी ही गहरी हैं.

ये भी पढ़ें: ‘अमेरिकी नेता दिन-दहाड़े इजरायल से रिश्वत लेते हैं, हम तो पीछे के…’, पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का सनसनीखेज बयान