Bihar Road Project: बिहार के ग्रामीण इलाकों में सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है. राज्य में 36 हजार 894 किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों का कायाकल्प हो चुका है. इन सड़कों की संख्या 15,169 हैं. बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति-2018 के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों की टोटल 16,171 सड़कों की कुल लंबाई 40,259.355 किलोमीटर में मरम्मत और रख-रखाव का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.
तेजी से हो रहा काम
इन सड़कों की संख्या 16 हजार 171 है. इनमें से 36 हजार 894 किलोमीटर लंबाई में कायाकल्प होने के बाद बची सड़कों को बेहतर करने का काम तेजी से हो रहा है. गांव के लोगों को यह सड़कें बाजार, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और रोजगार तक पहुंचने का सुगम मार्ग उपलब्ध करा रही हैं. इन सड़कों के रख-रखाव और कायाकल्प के लिए बिहार सरकार 20 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि खर्च कर रही है.
पूर्वी चंपारण जिला सबसे आगे
अनुरक्षण यानी सड़कों की मरम्मति के मामले में राज्य का पूर्वी चंपारण जिला सबसे आगे है. यहां चयनित कुल 957 सड़कों में 909 सड़कों की मरम्मति का काम पूरा कर लिया गया है. इसकी लंबाई 2,389.245 किलोमीटर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर जिले की 718 सड़कों में 664 सड़कों की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. मुजफ्फरपुर में 1861.527 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मति का लक्ष्य तय किया गया था. इसमें 1703.797 किलोमीटर सड़क की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है.
इन जिलों में भी बनीं सड़कें
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण सड़कों के कायाकल्प के मामले में पश्चिम चंपारण जिला तीसरे स्थान पर है. यहां 617 ग्रामीण सड़कों को चकाचक करने का लक्ष्य निर्धारित था. इसकी लंबाई 2091.32 किलोमीटर है. इसमें से 598 सड़कों का कायाकल्प किया जा चुका है. इसकी लंबाई 1996.312 किलोमीटर है. इसके अलावा सारण में 1,589.385 किलोमीटर, समस्तीपुर में 1,405.385 किलोमीटर, गयाजी में 1,382.063 किलोमीटर और वैशाली 1,359.22 किलोमीटर हैं.
Also Read: New Bus Stand In Bihar: बिहार के इस जिले को मिलेगी नए बस स्टैंड की सौगात, जानिए कब होगा शिलान्यास