EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अगले 5 दिन इन राज्यों में होगी बारिश, आया मौसम विभाग का अलर्ट


Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 24 घंटों में दिल्ली और एनसीआर में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. यह मौसम 19 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है. आने वाले तीन दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 18 सितंबर, गुरुवार को आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. 19 सितंबर, शुक्रवार को धूप निकलेगी और मौसम गर्म रहेगा. अधिकतम तापमान बढ़कर 37°C तक पहुंच सकता है, जिससे लोगों को गर्मी का अहसास होगा.

झारखंड में अलर्ट जारी

आईएमडी ने झारखंड में अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 22 सितंबर तक कई जगह भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश भी होगी. कुछ जगहों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा भी है.

बिहार में होगी बारिश

गुरुवार को बिहार के जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर, खगड़िया और उत्तर बिहार के सभी जिलों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. भभुआ, पटना, लखीसराय समेत बाकी जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.

अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में चलेंगी तेज हवा

IMD के अनुसार, 18 से 19 सितंबर तक तमिलनाडु में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश या तूफान हो सकता है. 18 सितंबर को केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और कर्नाटक के तटीय व दक्षिणी हिस्सों में भी ऐसी ही बारिश की संभावना है. अगले 5 दिनों तक तटीय तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में तेज हवाएं (30–40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है.

अरुणाचल प्रदेश के अलावा इन राज्यों में होगी भारी बारिश

विभाग के अनुसार, 18 से 19 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश या तूफान हो सकता है. असम और मेघालय में 18 से 23 सितंबर तक, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 19 से 23 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है.

इन राज्यों में भी बारिश के आसार

मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी होने की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.