PCB ने फिर कराई ICC से फजीहत, एंडी पाइक्रॉफ्ट UAE के खिलाफ मैच में बरकरार, पाक के लिए करो या मरो का मुकाबला
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में UAE के खिलाफ करो या मरो मुकाबला खेलने के लिए स्टेडियम पहुंचना पड़ा. यह ड्रामा पाकिस्तान द्वारा मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को हटाने की मांग ICC द्वारा दूसरी बार खारिज होने के बाद हुआ. इस पूरे घटनाक्रम के कारण मैच की शुरुआत भी देर से हुई, जो मूल रूप से आठ बजे होने वाली थी, अब यह नौ बजे शुरू हुई. (ICC Rejects PCB Demand For Andy Pycroft Removal).
एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर पाक की नाराजगी
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ रविवार के मैच में खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के मामले के लिए पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया था. भारतीय टीम ने आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए हाथ नहीं मिलाया था, जिसके चलते पाकिस्तानी टीम ने पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई. ICC ने हालांकि स्पष्ट किया कि पाइक्रॉफ्ट ने अपने कर्तव्यों का पालन किया और उनके फैसलों में कोई गलती नहीं थी.
होटल से रवाना नहीं हुई थी टीम
बुधवार को पाकिस्तान टीम ग्रोसवेनर होटल से स्टेडियम के लिए रवाना नहीं हुई थी, क्योंकि पाइक्रॉफ्ट ही इस मैच में मैच रैफरी थे. स्टेडियम में मैच शुरू होने से दो घंटे पहले टीमों का पहुंचना अनिवार्य होता है, लेकिन पाकिस्तान की टीम विरोध जताने के लिए समय पर नहीं पहुंची. ICC ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पाकिस्तान को मैच के लिए स्टेडियम भेजा.
ICC का स्पष्टीकरण
ICC ने छह बिंदुओं में पाकिस्तान की शिकायतों को निराधार बताते हुए कहा कि PCB ने प्रारंभिक रिपोर्ट के साथ कोई सबूत या दस्तावेज नहीं दिए. ICC के सीईओ संजोग गुप्ता ने PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी को स्पष्ट किया कि पाइक्रॉफ्ट ने ACC के निर्देशों का पालन किया और टॉस की पवित्रता बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए. आईसीसी ने यह भी कहा कि मैच रैफरी की भूमिका टीम या टूर्नामेंट के बाहर की सहमति के मुद्दों पर नहीं होती.
पाकिस्तान ने मैच खेलने का फैसला किया
पाकिस्तानी टीम ने ICC और स्टेडियम अधिकारियों के दबाव में होटल से रवाना होकर स्टेडियम पहुंचना तय किया. PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा और नजम सेठी से सलाह लेने के बाद टीम को स्टेडियम भेजा. इसके बाद मैच नौ बजे शुरू हुआ और पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ खेल में अपनी भूमिका निभाई.
पाकिस्तानी टीम का रुख
ICC ने स्पष्ट किया कि PCB की वास्तविक शिकायत हाथ न मिलाने के निर्णय से संबंधित है, जो टूर्नामेंट आयोजकों और संबंधित टीम प्रबंधकों का मामला है, न कि मैच रैफरी का. पाकिस्तान की टीम के लिए यह एक सीख और चुनौती दोनों है कि भावनाओं और राजनीति के बीच संतुलन बनाए रखना कितना महत्वपूर्ण है. इस मैच की देरी ने एशिया कप के अन्य आयोजनों को भी प्रभावित किया, लेकिन अंततः खेल को प्राथमिकता दी गई.
ये भी पढ़ें-
PCB का बड़ा दावा, एंडी पाइक्रॉफ्ट ने मांगी माफी, IND vs PAK मैच में हुआ नो हैंडशेक विवाद
Asia Cup 2025: PAK vs UAE मैच में पाकिस्तान टीम ने किया प्लेइंग इलेवन में बदलाव, सुपर-4 की जंग तेज
PAK vs UAE, Asia Cup 2025: पाकिस्तान की 35 साल पुरानी यादें ताजा, भारत से मिली हार के बाद फिर हुई फजीहत