Jolly LLB 3 First Review: जॉली एलएलबी 3 का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है. फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बार दर्शक देखेंगे दो-दो जॉली (अक्षय कुमार और अरशद वारसी) के बीच जबरदस्त कोर्टरूम क्लैश. फिल्म में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, सीमा बिस्वास और गजराज राव भी अहम रोल में नजर आएंगे. अब रिलीज से पहले ही इसका फर्स्ट रिव्यू सामने आ चुका है और इसे पैसा वसूल कोर्टरूम ड्रामा बताया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी इसे देखन्हे की सोच रहे हैं, तो आइए पूरा रिव्यू जानते हैं.
उमैर संधू ने जॉली एलएलबी 3 का किया रिव्यू
फिल्म क्रिटिक्स उमैर संधू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “जॉली एलएलबी 3 एक दमदार कोर्टरूम ड्रामा है. यह आम आदमी की न्याय और निष्पक्षता की तलाश को बखूबी पेश करती है. फिल्म अरशद, अक्षय और सौरभ शुक्ला के शानदार अभिनय पर टिकी है. कहानी और पटकथा औसत है, जबकि संगीत कमजोर है. लेकिन कुल मिलाकर ये एक पैसा वसूल फिल्म है.”
इस रिव्यू से साफ है कि फिल्म के परफॉर्मेंस और कोर्टरूम ड्रामा ने क्रिटिक को प्रभावित किया है.
फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट
जॉली एलएलबी सीरीज हमेशा से ही ह्यूमर, ड्रामा और कोर्टरूम सस्पेंस से भरी रही है. लेकिन इस बार ट्विस्ट है दो-दो जॉली यानी अक्षय कुमार बनाम अरशद वारसी अदालत में आमने-सामने होंगे. फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ गंभीर मुद्दों पर भी बहस दिखाई जाएगी. सौरभ शुक्ला एक बार फिर से जज त्रिपाठी की भूमिका में नजर आएंगे.
निर्देशन और निर्माण
- निर्देशक: सुभाष कपूर (जिन्होंने जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 भी बनाई थी)
- निर्माता: फॉक्स स्टार स्टूडियोज
यह भी पढ़े: Jolly LLB 3 Box Office Collection: अक्षय-अरशद की ‘जॉली एलएलबी 3’ की एडवांस बुकिंग गंभीर, क्या बॉक्स ऑफिस पर करेगी कमाल? ट्रेड एक्सपर्ट्स ने दी राय