EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

World Athletics Championships 2025: नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, टोक्यो में स्वर्ण पदक बचाने की चुनौती


जापान के टोक्यो में हो रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (World Athletics Championships 2025) में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने पहले ही प्रयास में 84.85 मीटर का थ्रो फेंकते हुए फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया. क्वालीफिकेशन के लिए 84.50 मीटर का थ्रो करना अनिवार्य था. 27 वर्षीय नीरज की नजरें अपने 2023 के बुडापेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप स्वर्ण पदक का बचाव करने पर हैं. अगर वे ऐसा कर लेते हैं तो वह इतिहास के केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे जो वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव करने में सफल होंगे.

क्वालिफिकेशन राउंड में दमदार प्रदर्शन

ग्रुप A में शामिल 19 खिलाड़ियों में जर्मनी के जूलियर वेबर ने 87.21 मीटर का थ्रो फेंककर क्वालीफाई किया. इसी ग्रुप में भारत के सचिन यादव और केशोर्न वालकॉट, याकूब वालेश भी मौजूद हैं. ग्रुप B में पाकिस्तान के ओलंपिक चैम्पियन अरशद नदीम, एंडरसन पीटर्स, जूलियस येगो, रोहित यादव और यशवीर सिंह शामिल हैं. पिछली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में बुडापेस्ट में नीरज ने 88.17 मीटर का थ्रो करके स्वर्ण पदक जीता था, जबकि नदीम और वालेश ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया था. इस बार चोपड़ा का लक्ष्य वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक बरकरार रखने वाले तीसरे पुरुष जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी बनने का है.

ओलंपिक और डायमंड लीग में फॉर्म

पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का आमना-सामना हुआ था. उस टूर्नामेंट में नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण जीता था, जबकि नीरज 89.45 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. इस साल की शुरुआत में नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूर भाला फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. इस सीजन में टोक्यो में जर्मनी के जूलियन वेबर और ब्राजील के लुईज दा सिल्वा के बाद वह तीसरे स्थान पर हैं. वेबर ने दोहा में 91.51 मीटर का थ्रो करके नीरज को पीछे छोड़ा था.

भारतीय खिलाड़ियों की बड़ी हिस्सेदारी

टोक्यो में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में सचिन यादव, यशवीर सिंह और रोहित यादव भी हिस्सा ले रहे हैं. यह पहला मौका है जब भारत वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक ही स्पर्धा में चार एथलीट उतारेगा. अब तक भारतीय एथलीटों ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में केवल तीन पदक जीते हैं. अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में पेरिस में लंबी कूद में कांस्य पदक जीता, जबकि नीरज चोपड़ा ने ओरेगन 2022 में रजत और बुडापेस्ट 2023 में स्वर्ण पदक हासिल किया.

वर्ल्ड लेवल कॉम्पिटिशन

टोक्यो में जूलियर वेबर, ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और पाकिस्तान के अरशद नदीम के साथ-साथ अमेरिकी स्प्रिंट स्टार नोआ लाइल्स, डच हर्डलर फेमके बोल और जापान की हारुका कितागुची भी नजर आएंगे. इस बार की प्रतियोगिता बेहद रोमांचक और प्रतिस्पर्धी होने की संभावना है, जिसमें नीरज चोपड़ा की स्वर्ण पदक की चुनौती सभी की नजरों का केंद्र बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-

स्मृति मंधाना ने रचा भारतीय महिला क्रिकेट में इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका शतक

ICC Rankings: अभिषेक शर्मा नंबर-1 पर बरकरार, साल्ट और बटलर की लंबी छलांग, सूर्या को नुकसान

IND vs PAK: पाक की नापाक हरकत जारी, मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर आपत्ति बरकरार, एशिया कप बॉयकॉट से वापसी