Trending Lipstick Shades: जानें इस साल ट्रेंड में चल रहे 5 सबसे आकर्षक लिपस्टिक शेड्स. ये शेड्स आपको देंगे एक क्लासी और मॉडर्न लुक.
Trending Lipstick Shades: पुराने बोरिंग शेड्स को भूल जाइए क्योंकि अब कुछ नया और बोल्ड ट्राई करने का समय है. ये वो शेड्स हैं जो न सिर्फ आपको ट्रेंडी दिखाएंगे बल्कि आपके व्यक्तित्व में भी चार चांद लगा देंगे.
क्लासिक न्यूड (Classic Nude): न्यूड लिपस्टिक कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती. इस साल गुलाबी या भूरे रंग के अंडरटोन वाले न्यूड शेड्स काफी लोकप्रिय हैं. ये हर दिन के लिए परफेक्ट हैं और इन्हें किसी भी ऑउटफिट के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है.

डीप बेरी (Deep Berry): यह शेड उन लोगों के लिए है जो कुछ बोल्ड और आकर्षक ट्राय करना चाहते हैं. गहरे बेरी शेड्स, जैसे वाइन और प्लम, शाम की पार्टियों या खास मौकों के लिए बहुत शानदार लगते हैं.

ब्राइट कोरल (Bright Coral): अगर आप अपने लुक में थोड़ी चमक और ताजगी लाना चाहती हैं तो ब्राइट कोरल शेड ट्राय करें. यह शेड खासकर गर्मियों और दिन के इवेंट्स के लिए बहुत अच्छा है.

मैट रेड (Matte Red) : रेड लिपस्टिक हमेशा से एक क्लासिक रही है लेकिन इस साल मैट रेड सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. यह शेड आपको एक बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक देता है.

Also Read : Trending lipstick shades 2025: आपकी खूबसूरती को और निखारेंगे ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स
Also Read : Red Lipstick Shades: हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 रेड लिपस्टिक शेड्स