‘बिजुरिया’ गाने पर मनीष पॉल संग थिरकीं सुनीता आहूजा, फैंस बोले- आपके एक्सप्रेशन्स गोविंदा जी से कम नहीं
Viral Video: फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ रिलीज से पहले ही चर्चा में है, लेकिन उससे भी ज्यादा इसका गाना ‘बिजुरिया’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. कई सेलेब्स और यूजर्स इस गाने पर वीडियो बना चुके हैं और अब इसी लिस्ट में एक्टर मनीष पॉल और दिग्गज सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का नाम भी जुड़ गया है.
सुनीता संग मनीष पॉल का डांस
मनीष पॉल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह सुनीता आहूजा के साथ ‘बिजुरिया’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मनीष पॉल ब्लू अटायर में बेहद कूल और स्टाइलिश लग रहे हैं, जबकि सुनीता पारंपरिक सलवार-सूट, हाथों में चूड़ियां और गले में मंगलसूत्र पहनकर नई-नवेली दुल्हन की तरह दिखाई दीं.
वीडियो पोस्ट करते हुए मनीष ने कैप्शन लिखा,”और शुरू करते हैं! अनीता आहूजा क्या बात है! आप तो कमाल हो बिजुरिया.”
सेलेब्स और फैन्स के रिएक्शन
वीडियो पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया. वरुण धवन ने लिखा, “मेरी सबसे प्यारी और सबसे पसंदीदा इंसान, जो बचपन से हमेशा मेरा साथ देती आई हैं, वो हैं सुनीता आंटी. लव यू सुनीता आंटी!” आरती सिंह ने कहा, “सुनीता मामी, हमेशा की तरह कमाल कर दिया.” आरजे अनमोल ने कमेंट किया, “ये देख लो दुनियावालों. ये है असली गोविंदा. जियो भाभी.”
वहीं कुछ यूजर्स ने मजाकिया कमेंट भी किए. किसी ने कहा, “ये बुढ़ापे में कमाने क्यों निकली हैं?” तो किसी ने लिखा, “सुनीता जी, आपके एक्सप्रेशन्स गोविंदा जी से कम नहीं हैं.”
यह भी पढ़े: Saiyaara Box Office Records: अहान-अनीत की ‘सैयारा’ ने रचा बड़ा इतिहास, भारत के बाद विदेशों में की रिकॉर्डतोड़ कमाई