Poision in Pond: झारखंड आंदोलन के पुरोधा और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक सदस्यों में एक बिनोद बिहारी महतो के तालाब में असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया है. इसकी वजह से तालाब में पल रही 5 क्विंटल मछलियां मर गयीं हैं. विनोद बिहारी महतो के भतीजे ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब के पानी की जांच करायी जाये और दोषी को सजा जाये. इस बीच लोगों ने तालाब में नहाना-धोना बंद कर दिया है.