थिएटर के बाद अब ओटीटी की दुनिया में एंट्री करेंगे सनी देओल, ‘बॉर्डर’ के इस एक्टर संग करेंगे स्क्रीन शेयर Entertainment By Special Correspondent On Sep 17, 2025 Share Sunny Deol OTT Debut: सनी देओल अब थिएटर के बाद डिजिटल दुनिया में भी कदम रख रहे हैं. उनकी नई मूवी ओटीटी पर रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना नजर आएंगे. फिलहाल टाइटल ‘इक्का’ बताया जा रहा है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है. Share