75 की उम्र में भी मोदी का दबदबा! पुतिन ने जन्मदिन पर किया बड़ा खुलासा, भारत-रूस रिश्तों को बताया ‘स्पेशल’
Putin Wishes Modi 75th Birthday: बुधवार का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास था. वजह साफ है कि भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में जो नेता सुर्खियों में रहते हैं, उनमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नाम सबसे ऊपर आता है. और इस मौके पर पुतिन ने मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर दिल से शुभकामनाएं भेजीं. क्रेमलिन यानी रूस के राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर यह मैसेज पब्लिश हुआ. उसमें पुतिन ने लिखा, “प्रिय प्रधानमंत्री, आपके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई स्वीकार कीजिए.”
पुतिन की खास तारीफ
अब महज बधाई देना ही पुतिन का मकसद नहीं था. उन्होंने मोदी की सीधी तारीफ भी की. लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और रूस की दोस्ती को मजबूत बनाने में “एनॉर्मस पर्सनल कॉन्ट्रिब्यूशन” दिया है. पुतिन ने साफ कहा कि मोदी के नेतृत्व में स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप और गहरी हुई है. दोनों देशों के बीच म्युचुअली बेनिफिशियल कोऑपरेशन यानी आपसी फायदे वाली साझेदारी कई क्षेत्रों में आगे बढ़ी है चाहे वो व्यापार हो, टेक्नोलॉजी हो या फिर डिफेंस.
पढ़ें: North Korea Ban: नॉर्थ कोरिया में नया आतंक, आइसक्रीम बोलते ही जेल, हैमबर्गर पर सजा-ए-मौत!
मोदी @75 : जन्मदिन पर दुनिया ने जताया भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए. यह जन्मदिन सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई बड़े नेताओं के लिए भी खास रहा. अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया और इजराइल तक सबने मोदी को बधाई दी और साथ ही भारत की बढ़ती ताकत का जिक्र भी किया.
STORY | Putin greets Modi on 75th birthday, lauds his role in strengthening India-Russia ties
Russian President Vladimir Putin on Wednesday greeted Prime Minister Narendra Modi on his 75th birthday, lauding his “enormous personal contribution” to strengthening the partnership… pic.twitter.com/sH33I2aI1b
— Press Trust of India (@PTI_News) September 17, 2025
ट्रंप का फोन और सोशल मीडिया पोस्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को जन्मदिन की बधाई फोन पर दी. फोन कॉल में दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध जैसे अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और भारत-अमेरिका रिश्तों को और मजबूत करने की बात कही.
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखा कि “अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शानदार बातचीत की. उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वह बेहतरीन काम कर रहे हैं. नरेंद्र, रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने में आपके समर्थन के लिए शुक्रिया.”
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी मोदी को बधाई दी. उन्होंने मोदी को “गुड फ्रेंड” कहा और एक वीडियो मैसेज जारी किया. इसमें उन्होंने मोदी की उपलब्धियों की तारीफ की और बताया कि उनके नेतृत्व में भारत-इजराइल रिश्ते कितने मजबूत हुए हैं.
ये भी पढ़ें: ‘अमेरिकी नेता दिन-दहाड़े इजरायल से रिश्वत लेते हैं, हम तो पीछे के…’, पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का सनसनीखेज बयान
ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन से शुभकामनाएं
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी. दोनों नेताओं ने भारत के साथ अपने रिश्तों को अहम बताया. ये बधाइयां सिर्फ औपचारिकता नहीं थीं. हर मैसेज में कहीं न कहीं मोदी की लीडरशिप और भारत की ग्लोबल रोल की झलक साफ दिखी. मोदी का 75वां जन्मदिन असल में भारत की बढ़ती डिप्लोमैटिक ताकत का प्रतीक बन गया.