EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

PM Modi Birthday: मोदी जी के 75वें जन्मदिन पर पतंजलि करेगा 3 नई राष्ट्रीय सेवा पहल की घोषणा, दिल्ली में होगा कार्यक्रम


PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आज दिल्ली में पतंजलि का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर स्वामी रामदेव महाराज और आचार्य बालकृष्ण संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और पतंजलि योगपीठ की ओर से तीन राष्ट्रीय सेवा पहलों की घोषणा करेंगे.

मोदी जी के नेतृत्व को किया नमन

इस कार्यक्रम की शुरुआत में स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करेंगे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देंगे. वे इस अवसर पर यह भी उल्लेख करेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर गौरवपूर्ण पहचान और प्रभावशाली स्थान हासिल किया है.

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें-कान की बीमारियों के लिए पतंजलि का आयुर्वेदिक समाधान, दिव्या इयरग्रिट गोल्ड 20N से दूर होगी समस्या

पहली पहल: प्रधानमंत्री प्रतिभा पुरस्कार

इस विशेष अवसर पर पतंजलि ने छात्रों के लिए एक प्रेरणादायी योजना का ऐलान किया है. देश के सभी जिलों में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (सीबीएसई, भारतीय शिक्षा बोर्ड एवं सभी राज्य बोर्ड) में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को ₹50,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसका उद्देश्य युवाओं में शिक्षा के प्रति उत्साह और उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना है.

—विज्ञापन—

दूसरी पहल: देशभर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

पतंजलि योगपीठ द्वारा देशभर के 750 विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविरों में लोगों को स्वास्थ्य जांच, योग अभ्यास और जीवनशैली से जुड़ी सलाह दी जाएगी. यह पहल विशेष रूप से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने की दिशा में अहम कदम है.

तीसरी पहल: लिवर रोगियों के लिए फ्री ट्रीटमेंट

भारत में तेजी से बढ़ रही यकृत संबंधी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए पतंजलि ने एक और बड़ी घोषणा की है. 750 स्थानों पर फैटी लिवर, सिरोसिस और अन्य गंभीर यकृत रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए निःशुल्क दवा वितरण और उपचार शिविर लगाए जाएंगे. यह कदम आम जनता को गंभीर बीमारियों से बचाव और उपचार में मदद करेगा.

आत्मनिर्भर भारत पर जोर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण यह भी बताएंगे कि स्वदेशी उत्पादों और योग-आयुर्वेद के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में पतंजलि की भूमिका क्या रही है. इसके साथ ही वे नई विश्व व्यवस्था में भारत के बढ़ते प्रभाव पर भी प्रकाश डालेंगे.

कार्यक्रम का पूरा विवरण जानिए

  • दिन और तिथि: बुधवार, 17 सितंबर 2025
  • समय: दोपहर 3:30 बजे
  • स्थान: डिप्टी स्पीकर हॉल एनेक्सी, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, रफी मार्ग, नई दिल्ली

ये भी पढ़ें-Health Tips: दिमाग के लिए बेहद फायदेमंद है पतंजलि मेधा वटी, जानिए इसके फायदे